'लस्ट स्टोरीज 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
साल 2018 में आई 4 शॉर्ट फिल्मों की सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' को दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिला था। इसका दूसरा सीजन पिछले लंबे वक्त से चर्चा में हैं। जहां मंगलवार को फिल्म के 4 अलग-अलग पोस्टर सामने आए थे, वहीं अब निर्माताओं ने बुधवार (21 जून) को 'लस्ट स्टोरी 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो पहले सीजन से अधिक दिलचस्प लग रहा है। 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी पहले भाग की तरह 4 कहानी दिखाई जाएंगी।
'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आएंगे ये कलाकार
'लस्ट स्टोरीज 2' में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार हैं। इसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर. बाल्की और सुजॉय घोष ने किया है। 'लस्ट स्टोरीज 2' का प्रीमियर 29 जून से नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। बता दें, 'लस्ट स्टोरी' में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं। इसमें राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर और नील भोपालम, कियारा आडवाणी और विक्की कौशल जैसे कलाकार थे।