Page Loader
काजोल की 'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' का टीजर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज 
'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@kajol)

काजोल की 'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' का टीजर जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज 

Jun 06, 2023
12:37 pm

क्या है खबर?

2018 में आई 4 शॉर्ट फिल्‍मों की सीरीज 'लस्‍ट स्‍टोरीज' ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं। अनुराग कश्‍यप, जोया अख्‍तर और करण जौहर जैसे दिग्‍गजों की इन कहानियों को पसंद भी किया गया था। इसका दूसरा सीजन पिछले लंबे वक्त से चर्चा में हैं। अब निर्माताओं ने मंगलवार को 'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' का टीजर जारी कर दिया है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख की घोषणा होना बाकी है।

लस्ट स्टोरी

'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' में नजर आएंगे ये कलाकार

'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर. बाल्की और सुजॉय घोष ने मिलकर किया है। 'लस्‍ट स्‍टोरी' में पिछली बार अलग-अलग 4 कहानियों में राध‍िका आप्‍टे, आकाश तोमर, भूमि पेडनेकर और नील भोपालम, मनीषा कोइराला, जयदीप अहलावत, संजय कपूर, कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया और विक्‍की कौशल नजर आए थे।