'लस्ट स्टोरीज 2' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी' के दूसरे सीजन का इंतजार खत्म हो गया है।
मंगलवार को निर्माताओं ने 'लस्ट स्टोरीज 2' का टीजर जारी किया, जो पहले सीजन से बेहद खास और अलग है।
अब बधुवार को 'लस्ट स्टोरीज 2' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इसके साथ निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
'लस्ट स्टोरीज 2' का प्रीमियर 29 जून से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
लस्ट स्टोरी
'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आएंगे ये कलाकार
'लस्ट स्टोरीज 2' में अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
इसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर. बाल्की और सुजॉय घोष ने मिलकर किया है।
'लस्ट स्टोरी' में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं।
इसमें राधिका आप्टे, आकाश तोमर, भूमि पेडनेकर और नील भोपालम, मनीषा कोइराला, जयदीप अहलावत, संजय कपूर, कियारा आडवाणी, नेहा धूपिया और विक्की कौशल जैसे कलाकार थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
‘LUST STORIES 2’ FROM 29 JUNE… @NetflixIndia is bringing back the second instalment of highly-acclaimed and #Emmy-nominated anthology #LustStories, featuring an ensemble cast and talented directors.#LustStories2 premieres 29 June 2023 on #Netflix.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 7, 2023
Teaser 🔗:… pic.twitter.com/OgILQc35SL