सोनू सूद के खिलाफ क्यों जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट? जानिए किस मामले में फंसे अभिनेता
क्या है खबर?
अभिनेता सोनू सूद अक्सर अपनी दरियादिली या अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पिछली बार वह फिल्म फतेह लेकर आए, लेकिन अफसोस बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म फेल हो गई।
अब सोनू फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वह एक नए मामले को लेकर चर्चा में आए हैं।
दरअसल, सोनू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। धाेखाधड़ी के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
आइए पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
मामला
यहां जानिए मामला
मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना की ओर से दायर किया गया था।
उनका आरोप था कि मोहित शुक्ला नाम के व्यक्ति ने उनके साथ 10 लाख रुपये की ठगी की। मोहित ने उन्हें झांसा देकर एक फर्जी 'रिजिका कॉइन' में निवेश करने के लिए बहलाया था और इस मामले में सोनू को गवाही देनी थी।
हालांकि, कई बार समन भेजे जाने के बावजूद अभिनेता ने इसे नजरअंदाज किया, जिसके बाद कोर्ट ने अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
आदेश
कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?
कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है, 'सोनू सूद को समन या वारंट भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया और जानबूझकर अदालत में पेश नहीं हुए, इसलिए आपको आदेश दिया जाता है कि आप सोनू सूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करें।'
अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वो 10 फरवरी तक इस वारंट को लागू करने की पुष्टि के साथ उसे वापस करे या फिर स्पष्ट कारण बताए कि इसे क्यों लागू नहीं किया गया।
मुश्किलें
सोनू पर भारी पड़ सकती है कोर्ट के आदेश की अवहेलना
हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक सोनू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये मामला अभिनेता के लिए एक बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है, क्योंकि कोर्ट के आदेशों की अनदेखी करना उनके लिए कानूनी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
सोनू को उनकी समाजसेवा और प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जाना जाता है, लेकिन इस कानूनी पचड़े में फंसने के चलते उनकी छवि पर भी इसका गहरा असर पड़ सकता है।
वर्कफ्रंट
जनवरी में रिलीज हुई थी सोनू की 'फतेह'
काम के मोर्चे पर बात करें तो पिछले दिनों सोनू फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में छाए रहे, जो 10 जनवरी को रिलीज हुई थी।
ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो कोरोना महामारी के दौरान हुए साइबर अपराधों पर आधारित है और असल घटनाओं से प्रेरित है।
सोनू ने इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने इसे निर्देशित भी किया है। यह उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।