सुशांत सिंह राजपूत के निधन में मसाला ढूंढ रहे थे लोग, दिबाकर बनर्जी ने उठाया सवाल
सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया था। लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ था कि सुशांत अब नहीं रहे। निधन के 4 साल बाद भी उनका नाम अक्सर सुर्खियों में आ जाता है। हाल ही में एक बार फिर सुशांत का नाम मीडिया खबरों में आ गया है। इसकी वजह निर्देशक दिबाकर बनर्जी का उनके निधन पर राय रखना और यह याद करना है कि अभिनेता के निधन पर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया थी।
किसी ने नहीं मनाया सुशांत के निधन का शोक?
दिबाकर ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में याद किया कि मीडिया ने जिस तरह से उनके निधन को कवर किया था उसकी वजह से उन्होंने अपने आपको हर चीज से अलग कर लिया था। वह बोले, "मैं सब कुछ सुन रहा था, लेकिन किसी को यह कहते हुए नहीं सुन पाया कि एक युवा अभिनेता की मृत्यु हो गई। मैंने किसी को शोक मनाते हुए नहीं देखा। मैं सिर्फ यह देख रहा था कि लोग मसालेदार खबर तलाश रहे थे।"
सिर्फ मसाला ढूंढ रहे थे लोग- दिबाकर
सुशांत के साथ फिल्म 'डिटेकटिव ब्योमकेश बख्शी' में काम करने वाले निर्देशक ने आगे कहा,"कोई ऐसा नहीं था, जो कह रहा था कि 'हम सुशांत को याद कर रहे हैं।' किसी ने भी यह बात नहीं की कि कैसे एक बाहरी शख्स होने के बावजूद उन्होंने टीवी पर काम किया और बाद में फिल्मों में डेब्यू किया।" उनके अनुसार हर कोई बस इस बात को जानने की कोशिश में लगा था कि आखिर किस वजह से सुशांत की मृत्यु हुई।
सुशांत ने प्रशंसकों पर दिबाकर ने उठाया सवाल
इस इंटरव्यू में दिबाकर ने सुशांत के प्रशंसक होने का दावा करने वाले लोगों पर भी कटाक्ष किया और उनसे सवाल किया कि आखिर किस तरह से उन लोगों ने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। दिबाकर ने कहा, "जो लोग उनसे प्यार करते थे, उन्होंने अभिनेता की फिल्मों की स्क्रीनिंग आयोजित क्यों नहीं की? अगर लोग सच में उनसे प्यार करते थे उन्हें इस पर चर्चा करनी चाहिए थी। हम उनकी सभी अच्छी यादों को संजोकर क्यों नहीं रखते?"
दिबाकर-सुशांत की फिल्म नहीं दिखा पाई थी कमाल
दिबाकर ने 2015 में फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत के साथ काम किया था। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा और दिबाकर ने मिलकर किया था। यह 3 अप्रैल 2015 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई। यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी।
'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए चर्चा में दिबाकर
'ओये लकी लकी ओये' और 'खोसला का खोसला' जैसी फिल्में दे चुके निर्देशक दिबाकर इन दिनों अपनी साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के सीक्वल 'लव सेक्स और धोखा 2' के लिए चर्चा में बने हुए हैं। एकता कपूर निर्मित फिल्म में अलग-अलग शहरों की कहानी देखने को मिल रही है। ट्रांसजेंडर बोनिता राज पुरोहित, मौनी रॉय और उर्फी जावेद जैसे कलाकार इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बता दें, 'LSD 2' 19 अप्रैल को रिलीज होगी।