
साउथ की पिछले 5 सालों में आईं ये 5 जबरदस्त फिल्में, कम बजट और छप्परफाड़ कमाई
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर कम बजट में बनी कई फिल्में तहलका मचा चुकी हैं। वैसे भी किसी भी फिल्म की सफलता का एक ही फंडा है कि कहानी दमदार होनी चाहिए। फिर बजट कम हो या फिर ज्यादा, इससे फर्क नहीं पड़ता।
ऐसा कमाल साउथ की कई फिल्में कर चुकी हैं।
आज हम आपको पिछले 5 सालों में साउथ की उन 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो कम लागत से बनीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
#1
'कर्णन' (2021)
साल 2021 में साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन धनुष की फिल्म 'कर्णन' ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों भी दिल जीत लिया था।
फिल्म में एक गांव के अस्तित्व की लड़ाई दिखाई गई थी। इस फिल्म ने हिंदी पट्टी में भी शानदार कमाई की थी।
कोरोना काल में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने लगभग 67 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट 25 करोड़ रुपये था।
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
#2
'कांतारा' (2022)
साल 2022 में ऋषभ शेट्टी फिल्म 'कांतारा' लेकर आए थे। बिना किसी शोर-शराबे के आई उनकी इस कन्नड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना तहलका मचाया कि बड़े बजट की फिल्में इसके सामने बौनी साबित हुई।
16 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे।
'कांतारा' के बाद ऋषभ पैन इंडिया स्टार बन गए। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक ऋषभ ही थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#3
'2018: एवरीवन इज ए हीरो' (2023)
टोविनो थॉमस की ब्लॉकबस्टर फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' ने बॉक्स-ऑफिस और दर्शकों के दिलों में जो कमाल किया है, उसे पूरे देश ने देखा।
फिल्म '2018 एवरीवन इज अ हीरो' मलयालम फिल्म उद्योग की 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, जिसने न केवल पूरे देश में तारीफें बटोरी हैं, बल्कि दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की, जबकि फिल्म का बजट लगभग 26 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है।
#4
'हनु-मान' (2024)
साउथ के अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु-मान' साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही।
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की थी।
इस फिल्म की कहानी एक हनुमंत नाम के लड़के के ईद-गिर्द घूमती है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिलती है।
जियो हॉटस्टार पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#5
'रेखाचित्रम' (2025)
साल 2025 में 'रेखाचित्रम' ने भी कम बजट में बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया।
मलायलम भाषा में बनी यह फिल्म इस साल 9 जनवरी को बिना किसी शोर-शराबे के सिनेमाघरों में आई।
इस मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। 'रेखाचित्रम' में आसिफ अली ने लीड रोल किया, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
सोनी लिव पर मौजूद 6 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 57 करोड़ रुपये कमाए।