LOADING...
बॉक्स ऑफिस: '2018' ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी
मलयालम फिल्म '2018' ने रचा इतिहास (तस्वीर: ट्विटर/@letscinema)

बॉक्स ऑफिस: '2018' ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी

May 22, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 12 करोड़ रुपये की लागत में बनी '2018' ने दुनियाभर में 137 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं और इसी के साथ '2018' ने साल 2016 में रिलीज हुई 'पुलिमुरुगन ' को पछाड़ दिया है। फिल्म '2018' मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्मों की सूची में नंबर 1 पर आ गई है।

2018

केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म 

'2018' की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब निर्माताओं ने इसे हिंदी में रिलीज करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि यह फिल्म केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है। इस आपदा में 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवांई और हजारों लोग बेघर हो गए। ज्यूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी '2018' में टोविनो थॉमस, कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट