'लवयापा' रिव्यू: जुनैद खान की अदाकारी ने जीता दिल, खुशी कपूर को देख क्या बोले लोग?
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे और अभिनेता जुनैद खान काफी समय से फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि यह बड़े पर्दे पर उनकी पहली फिल्म है।
अब आखिरकार 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसकी राह उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे थे।
फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अधिकांश प्रतिक्रियाएं सकारात्मक हैं। आइए जानते हैं क्या कह रही है जनता।
एक्टिंग
फिर छा गए जुनैद खान
फिल्म में जुनैद की एक्टिंग से लोग बेहद प्रभावित हैं। प्रशंसक उनकी अदाकारी के मुरीद हो गए हैं।
एक ने लिखा, 'कुछ भी कहो... जुनैद ने बढ़िया एक्टिंग की है। पिता आमिर खान का पूरा समर्थन है।'
एक लिखते हैं, 'छा गए जुनैद भाई। बिल्कुल नया अवतार दिखा।'
एक ने लिखा, 'मैंने जुनैद की पहली फिल्म 'महाराजा' भी देखी थी। उस फिल्म में भी उन्होंने अच्छा काम किया था और वह एक बार फिर छा गए।'
ट्विटर पोस्ट
जुनैद की एक्टिंग की हो रही तारीफ
#LoveyapaReview : A fun, quirky, and adorable ⭐️⭐️⭐️✨
— Himanshu Aswal (Artist) (@Himanshaswal) February 6, 2025
Full Video : https://t.co/44sTLbQRLY#AamirKhan #JunaidKhan @khushikapoor05 @ZeeMusicCompany #loveyapathefilm #Loveyapa pic.twitter.com/XHx1LKjCtL
कहानी
फिल्म की कहानी को लेकर क्या बोले लोग?
कुछ लोग फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है।
एक ने लिखा, 'उम्मीद से ज्यादा अच्छी कहानी। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक अच्छा संदेश देती है और इसकी कहानी वर्तमान पीढ़ी से संबंधित है।'
एक लिखते है, 'लवयापा सिर्फ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म नहीं है। यह आज की सोशल मीडिया संचालित दुनिया का प्रतिबिंब है। हालांकि, फिल्म की कहानी और बेहतर हो सकती थी। आप इसे देख सकते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
लोगों ने कहानी को बताया औसत
#LoveyapaReview ⭐⭐⭐ #Loveyapa is more than just a romantic drama—it’s a reflection of today’s social media-driven world. 📱💔 #JunaidKhan makes an effortless big-screen debut, bringing charm and depth to his role, while #KhushiKapoor adds freshness to the story. Together,… pic.twitter.com/ChnwuJ13Rq
— Vivek Mishra (@actor_vivekm) February 6, 2025
खुशी कपूर
खुशी कपूर के साथ बनी है जुनैद की जोड़ी
'लवयापा' में जुनैद की जोड़ी दिवंगत अभिनेत्री और जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।
वह अपनी अदाकारी से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहीं। एक ने लिखा, 'खुशी कपूर ने फिल्म की कहानी में ताजगी भरी है।'
एक अन्य लिखते हैं, 'खुशी अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहीं। उनकी मासूमियत और सहजता ने लोगों का दिल जीत लिया है।'
लवयापा
फिल्म को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
'लवयापा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्हें 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
फिल्म की कहानी की बात करें तो 'लवयापा' सोशल मीडिया के जमाने में होने वाले प्यार पर आधारित है। कुल मिलाकर फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
अब देखना होगा कि यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#LoveyapaReview: A Complete Remake of #LoveToday
— MJ Cartels (@Mjcartels) February 7, 2025
- Filled with Gen G relationships, Dialogues 💥
- Exchange phones between Leads highlight of the film
- Body shaming and dangerous social media & AI scenes are best Scenes #JunaidKhan #khushikapoor#Loveyapa #ThandelReview pic.twitter.com/eGogPHVzS7