LOADING...
जुनैद खान और खुशी कपूरी की फिल्म 'लवयापा' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक 
OTT पर कब और कहां देखें 'लवयापा'? (तस्वीर: एक्स/@moviereview1684)

जुनैद खान और खुशी कपूरी की फिल्म 'लवयापा' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक 

Apr 04, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जुनैद और खुशी की भी खूब आलोचना हुई। सिनेमाघरों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब 'लवयापा' ने OTT का रुख कर लिया है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

लवयापा

निर्माताओं ने किया ऐलान 

'लवयापा' का प्रीमियर आज यानी 4 अप्रैल से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर हो गया है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'निकले थे लव करने, पर सियापा हो गया।' 'लवयापा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। यह तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

Advertisement