'लव सेक्स और धोखा 2' का गाना 'गुलाबी अंखियां' जारी, जुबिन नौटियाल ने दी आवाज
क्या है खबर?
एकता कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म साल 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की दूसरी किस्त है।
अब एकता ने फिल्म का नया गाना 'गुलाबी अंखियां' जारी कर दिया है, जिसे जुबिन नौटियाल और साक्षी होलकर ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
एकता ने अपने आधिकारिक एक्स पर यह गाना साझा किया है, जिसे खूब प्यार मिल रहा है।
लव सेक्स धोखा
19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
'लव सेक्स और धोखा' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों मे दस्तक देने को तैयार है।
करण जौहर भी 19 अप्रैल को ही अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी।
एकता ने ट्रांसजेंडर बोनिता उर्फ कुल्लू को अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' का हिस्सा बना दिया है। फिल्म में अभिनव सिंह और परितोष तिवारी की भी एंट्री हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
एकता कपूर ने साझा किया गाना
#LoveSexAurDhokha2 brings two influencers together to make a music video that will make you fall in love! 😍🤌🏻#GulabiAnkhiyan - SONG OUT NOWhttps://t.co/IfLrF78Kxt
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 10, 2024
Film releasing on 19th April@JubinNautiyal @sakshi_holkar @meetbros @kumaarofficial @mudassarkhan1… pic.twitter.com/65mx6lAU1R