
'लव सेक्स और धोखा' का पहला गाना 'कमसिन कली' जारी, नेहा कक्कड़ ने लगाए सुर
क्या है खबर?
एकता कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 2010 में आई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' की दूसरी किस्त है।
यह इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री उर्फी जावेद बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
अब एकता ने 'लव सेक्स और धोखा' का पहला गाना 'कमसिन कली' जारी कर दिया है, जिसे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने मिलकर गाया है।
लव सेक्स धोखा
19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
इस गाने के बोल भी टोनी ने खुद लिखे हैं। 'कमसिन कली' में युजवेंद्र चहल की पत्नी और डांसर धनश्री जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
'लव सेक्स और धोखा 2' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'लव सेक्स और धोखा 2' का मुकाबला करण जौहर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से होगा, जिसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी नजर आएगी।
ट्विटर पोस्ट
'लव सेक्स और धोखा' का पहला गाना हुआ रिलीज
This #KamsinKali has special place in our ♥️
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 5, 2024
SONG OUT NOW: https://t.co/nUvZGqhyEB #LoveSexAurDokha2 in cinemas on 19th April@TonyKakkar @iAmNehaKakkar #DhanashreeVerma @DibakarBanerjee @mudassarkhan1 #Faara #VivekKoka @balajimotionpic @_CultMovies… pic.twitter.com/9SSO7cx5RH