LOADING...
'लव एंड वाॅर' के सेट से लीक हुआ आलिया भट्ट का लुक, दिल हार बैठे प्रशंसक
'लव एंड वाॅर' से आलिया भट्ट का लुक लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aliaabhatt)

'लव एंड वाॅर' के सेट से लीक हुआ आलिया भट्ट का लुक, दिल हार बैठे प्रशंसक

Oct 18, 2025
01:10 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछली बार फिल्म 'जिगरा' में नजर आई थीं, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में कतार में हैं। इन्हीं में से एक है 'लव एंड वॉर', जिसकी राह उनके प्रशंसक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के सेट से आलिया की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जाे साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

पसंद

आलिया के लुक पर फिदा हुए फैंस

आलिया की 'लव एंड वाॅर' के सेट से लीक हुईं तस्वीरों पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। उनके इस खूबसूरत लुक ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कुछ आलिया की साड़ी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को उनका हेयरस्टाइल भा रहा है। आलिया के इस अंदाज की खासतौर से उनके प्रशंसक तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनके इस रेट्रो लुक ने फिल्म को लेकर लोगों को उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

लुक

60 और 70 के दशक की अभिनेत्री बनीं आलिया

तस्वीरों में आलिया शिमरी साड़ी में नजर आईं, वहीं उन्होंने 60 और 70 के दशक की अभिनेत्रियों की तरह जूड़ा बनाया हुआ है, जो उनपर खूब जंच रहा है। आलिया की ये तस्वीरें तब की हैं, जब वो अपनी वैनिटी वैन से निकलकर शूटिंग लोकेशन पर जा रही थीं। उनकी नोज पिन भी ध्यान खींच रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'लव एंड वॉर' साल 1964 में आई राज कपूर, वैज्यंतिमाला और राजेंद्र कुमार की 'संगम' पर आधारित है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए आलिया का लुक

ट्विटर पोस्ट

आलिया भट्ट की तस्वीरें वायरल

शूटिंग

मुंबई में चल रही फिल्म की शूटिंग

'लव एंड वॉर' की शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है। भंसाली के सेट हमेशा अपनी भव्यता के लिए मशहूर रहे हैं और इस फिल्म से भी दर्शकों को उसी स्तर की भव्यता की उम्मीद है। बता दें कि आलिया और रणबीर की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी थी, वहीं विक्की कौशल और आलिया की केमिस्ट्री दर्शक पहले 'राजी' में देख चुके हैं। ऐसे में तीनों के साथ आने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

सीक्वेंस

रणबीर और विक्की के बीच एक जोरदार फाइट सीक्वेंस

बताया जा रहा है कि इस फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा फाइट सीक्वेंस देखने को मिलेगा। रणबीर और विक्की के बीच इतनी जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म में मसाला डालने की भंसाली अपनी तरफ से हरमुमकिन कोशिश कर रहे हैं। अपनी बाकी फिल्मों की तरह ही भंसाली इसे भी काफी नाप-तौलकर बना रहे हैं। फिल्म अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हरेगी।