सैफ अली खान ने इन किरदारों से बनाई पहचान, विलेन बनकर भी पर्दे पर छाए अभिनेता
क्या है खबर?
सैफ अली खान एक बेहतरीन कलाकार हैं और वह कई बार यह साबित भी कर चुके हैं। न सिर्फ बड़े पर्दे पर, बल्कि OTT पर भी उन्होंने अपनी सफलता का परचम लहराया है।
आज हम आपको सैफ की उन फिल्मों और किरदारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए उन्होंने न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी जमकर वाहवाही लूटी। यही वो फिल्में हैं, जिन्होंने उन्हें अभिनय का 'सरताज' बनाया।
#1
'लव आजकल'
साल 2009 में आई फिल्म 'लव आजकल' अगर आपने देखी होगी तो इसमें सैफ आपको याद ही होंगे। उन्होंने फिल्म में जय वर्धन सिंह और वीर सिंह पनेसर जैसे 2 किरदार निभाए थे और डबल रोल में सैफ पर्दे पर छा गए थे।
एक ओर उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, वहीं दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे।
आप जियो सिनेमा पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#2 और #3
'ओमकारा' और 'तान्हाजी'
सैफ के करियर की बेहतरीन फिल्मों की बात हो और 'ओमकारा' का जिक्र न हो, ऐसा हाे ही नहीं सकता। सैफ ने 'लंगड़ा त्यागी' का किरदार निभाया था, जो फिल्म का विलेन था। उन्होंने अपनी भूमिका इतनी शिद्दत से निभाई कि वह फिल्म के हीरो अजय देवगन पर भारी पड़ गए थे।
उधर फिल्म 'तान्हाजी' में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन विलेन उदयभान सिंह राठौड़ का किरदार निभाकर सैफ ने अजय से कहीं ज्यादा वाहवाही लूटी थी।
#4 और #5
'हम तुम' और 'एक हसीना थी'
फिल्म 'हम तुम' में सैफ का काम इतना अच्छा था कि इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार तक मिला था। फिल्म में सैफ ने करण कपूर नाम के एक कार्टूनिस्ट का किरदार निभाया था।
दूसरी ओर सैफ ने साल 2004 में सैफ ने पहली बार फिल्म 'एक हसीना थी' में विलेन का किरदार निभाया था। सैफ एक बेरहम प्रेमी की भूमिका में थे। उर्मिला मातोंडकर इस फिल्म की हीरोइन थीं।
ये दोनों ही फिल्में अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं।
#6 और #7
'परिणीता' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'
साल 2005 में आई 'परिणीता' में सैफ ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। इसमें सैफ के शेखर रॉय के गंभीर किरदार को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में सैफ के साथ विद्या बालन नजर आईं थीं।
दूसरी ओर साल 1994 में अक्षय कुमार के साथ आई सैफ की फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में रोमांटिक हीरो दीपक के किरदार में सैफ ने दर्शकों के बीच अपना जादू खूब चलाया। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।