
क्या लोकेश कनगराज का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक? निदेशक ने जारी किया स्पष्टीकरण
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक लोकेश कनगराज का फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबरें इस वक्त सोशल मीडिया पर फैली हुई हैं।
हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि लोकेश फेसबुक का इस्तेमाल ही नहीं करते।
इस खबर की जानकारी निर्देशन ने खुद अपने प्रशंसकों को दी है।
लोकेश ने बुधवार (13 दिसंबर) को फेसबुक अकाउंट हैक होने वाली खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और स्पष्टीकरण जारी किया है।
बयान
फर्जी अकाउंट को अनदेखा और अनफॉलो करें- लोकेश कनगराज
लोकेश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'सभी को नमस्कार, मैं केवल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हूं। मेरे पास कोई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है या मैं इसका उपयोग नहीं करता हूं। कृप्या बेझिझक किसी भी अन्य फर्जी अकाउंट को अनदेखा और अनफॉलो करें।'
मौजूदा वक्त में लोकेश 'थलाइवर 171' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें साउथ के जाने-माने अभिनेता रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
उन्होंने आखिरी बार थलपति विजय की 'लियो' का निर्देशन किया था।
ट्विटर पोस्ट
लोकेश कनगराज का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक?
Hey all, I’m only available on Twitter and Instagram, I do not have or use any other social media accounts. Please feel free to ignore and unfollow any other hoax accounts!
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) December 13, 2023