Page Loader
रजनीकांत की 171वीं फिल्म का निर्देशन करेंगे लोकेश कनगराज- रिपोर्ट्स 
रजनीकांत की 171वीं फिल्म की घोषणा (तस्वीर: ट्विटर/@rajinikanth)

रजनीकांत की 171वीं फिल्म का निर्देशन करेंगे लोकेश कनगराज- रिपोर्ट्स 

Apr 05, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे, जिसमें 'जेलर', 'लाल सलाम' और टीजे ज्ञानवेल की 'थलाइवर 170' शामिल हैं। मौजूदा वक्त में सुपरस्टार 'जेलर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच अब खबर है कि रजनीकांत की 171वीं का निर्देशन जाने-माने निर्देशक लोकेश कनगराज करने वाले हैं। लोकेश और रजनीकांत फिलहाल अपने चल रहे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है और पहले उनकी शूटिंग पूरी करेंगे।

रजनीकांत

रजनीकांत और लोकेश कनगराज के आगामी प्रोजेक्ट

काम के मोर्चे पर बात करें तो कनगराज इन दिनों 'कैथी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें कार्ति, अर्जुन दास और नारायण जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। 'कैथी' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था, वहीं इसका हिंदी रीमेक 'भोला' सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरी ओर, रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐश्वर्या रजनीकांत की 'लाल सलाम' और टीजे ज्ञानवेल की 'थलाइवर 170' भी उनके खात में जुड़ी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट