22 जून को तीसरी बार मां बनने वाली हैं लीजा हेडन, बेटी को जन्म देंगी
फरवरी की शुरुआत में अभिनेत्री और मॉडल लीजा हेडन ने प्रशंसकों को अपनी मां बनने की खबर दी थी। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी शेयर की थी। अभिनेत्री ने बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह 22 जून को एक बेटी की मां बनने वाली हैं और वह अपने पति डीनो लालवानी के तीसरे बच्चे की मां बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
हार्पर बाजार इंडिया के कवर पेज पर दिखी थीं लीजा
अभिनेत्री हाल ही में हार्पर बाजार इंडिया के कवर पेज पर दिखाई दी थीं। हार्पर बाजार इंडिया से उन्होंने अपने मातृत्व, गर्भावस्था, परिवार की योजनाओं और अपनी बेटी के आगमन के बार में खुलकर बात की थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "हमारी तीसरी संतान एक बेटी हैं, जो आगामी 22 जून को जन्म लेने वाली हैं। मैं गर्भाशय में संकुचन महसूस कर सकती हूं, इसलिए मेरी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती है।"
लीजा ने साझा किया गर्भावस्था का अनुभव
लीजा ने इस दौरान अपनी गर्भावस्था की भावनाओं को शेयर किया है। उन्होंने कहा, "शारीरिक रूप से पिछले कुछ सप्ताह में दर्द और पीड़ा महसूस किया हूं। सामान्य रूप से नींद नहीं आना और सांस फूलने जैसी पेरशानी हुई है। मैं भावनात्मक रूप से हमेशा बता सकता हूं कि मैं कब अपनी डिलीवरी के करीब हूं। यह मुझे रोजमर्रा की जिंदगी के तनावों से अलग करता है।" लीजा गर्भावस्था के दौरान अक्सर सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करती रहती हैं।
लीजा ने 2016 में रचाई थी शादी
लीजा ने अक्टूबर 2016 में ब्रिटिश बिजनेसमैन और अपने ब्वॉयफ्रेंड डीनो के साथ शादी रचाई थी। आपको बता दें कि डीनो पाकिस्तान में जन्मे बिजनेसमैन गुल्लू लालवानी के बेटे हैं। अभी लीजा दो बेटों, जैक और लियो की मां हैं। वह साल 2020 में दूसरी बार मां बनी थीं। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में बेटे जैक को जन्म दिया था। वह अभी अपने परिवार के साथ हॉन्गकॉन्ग में रहती हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में रहीं लीजा
लीजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। इसके अलावा उन्होंने 'क्वीन' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों मे भी काम किया है। लीजा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद 2010 में उन्होंने फिल्म 'आयशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।