
#BirthdaySpecial: 'बाहूबली' प्रभास के बारे में ये बातें कम ही लोग जानते होंगे
क्या है खबर?
'बाहूबली' सुपरस्टार प्रभास बुधवार को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं।
प्रभास को टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सेलीब्रिटीज जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
प्रभास के बर्थडे पर ट्विटर में #HappyBirthdayDarling और #HappyBirthdayPrabhas हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
प्रभास एक तरफ जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइलाइट में रहते हैं। वहीं, दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी खबरों में रहती है।
तो आइये जानते हैं प्रभास के बारे में वो बातें जो आपको नहीं पता होंगी।
डायरेक्टर
राजकुमार हिरानी के बड़े फैन हैं प्रभास
प्रभास का रियल नाम वेंकटा सत्यानारायण प्रभास राजू उप्पालापति है।
प्रभास ने भले ही हाल ही में 'साहो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया हो, लेकिन वह बहुत पहले से ही डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं।
प्रभास ने राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'मुन्ना भाई MBBS' और 'थ्री इडियट्स' बीस से भी ज्यादा बार देखी है।
वहीं, प्रभास के फेवरेट हॉलीवुड डायरेक्टर रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) हैं।
जानकारी
प्रभास मैडम तुसाद में जगह पाने वाले पहले साउथ इंडियन एक्टर
प्रभास पहले साउथ इंडियन एक्टर हैं जिनका मैडम तुसाद में स्टैच्यू लगा है। प्रभास का मैडम तुसाद में स्टैच्यू लगा है। बता दें कि प्रभास को जीक्यू मैगज़ीन द्वारा 2017 के सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों की सूची में छठा स्थान मिला था।
प्रपोजल
प्रभास को आ चुके छह हजार से ज्यादा शादी के प्रपोजल
प्रभास की शादी को लेकर लंबे समय से खबरें हैं। कहा जा रहा है कि वह अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं।
खबरें ये भी आईं कि वह यूएस बेस्ड बिजनेससमैन की बेटी से शादी करने जा रहे हैं।
बाद में प्रभास ने इन खबरों को नकार दिया था।
प्रभास शादी किससे करेंगे ये तो देखने वाली बात होगी। लेकिन अभिनेता को अब तक 6,000 से ज्यादा शादी के प्रपोजल आ चुके हैं।
जानकारी
'बाहूबली' के लिए प्रभास ने की थी कड़ी मेहनत
प्रभास की फिल्म 'बाहूबली' सुपरहिट रही थी। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी। फिल्म में अपनी भूमिका के लिए प्रभास ने तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फु और हॉर्स राइडिंग सीखी थी। उन्होंने इसके लिए कई सालों तक मेहनत की थी।
शौक
खाने के बेहद शौकीन हैं प्रभास
प्रभास खाने के बहुत ही ज्यादा शौकीन हैं।
'कॉफी विद करण' में प्रभास, एस राजामौली और राणा दग्गुबाती के साथ पहुंचे थे।
इस दौरान राजामौली ने बताया था कि वह रात के तीन बजे अपनी बहन को फोन करके उनसे खाना बनवाते हैं।
प्रभास एक बहुत अच्छे होस्ट भी हैं। वह अपने मेहमानों का काफी अच्छे तरह से ख्याल रखते हैं।
बता दें कि प्रभास का पसंदीदा खाना बिरयानी है।