
रान्या राव बोलीं- यूट्यूब से सीखा सोना छिपाने का तरीका, पहली बार की थी तस्करी
क्या है खबर?
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने पहले पुलिस की ओर से पूछताछ के दौरान सोने की तस्करी के रैकेट में शामिल होने की बात से इनकार किया था और अब उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों के सामने उन्होंने कुछ नए खुलासे किए हैं।
IPS अधिकारी की बेटी रान्या ने बताया कि उन्होंने सोने छिपाने का तरीका यूट्यूब से सीखा था और इससे पहले वह नहीं जानती थीं कि तस्करी कैसे करते हैं।
बयान
अपनी बात से मुकर गई रान्या
रान्या ने बताया, "यह पहली बार था, जब मैंने दुबई से सोना की तस्करी की थी। इससे पहले मैंने कभी दुबई से सोना नहीं खरीदा था। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था।"
उधर इससे पहले अपने बयान में रान्या ने बताया था कि वह कई अलग-अलग देशों से सोने की तस्करी कर चुकी थी। उन्होंने दुबई ही नहीं, यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व देशों का भी दौरा किया था। हालांकि, अब वह अपनी बात से मुकर गई हैं।
खुलासा
वीडियो देखकर पता चले सोना छिपाने के तरीके- रान्या
रान्या अधिकारियों से बोलीं, "मैंने यूट्यूब पर तस्करी का तरीका देखा और फिर उसी तकनीक का पालन किया। मैं तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रास्तों और सोना छिपाने के तरीके जानने के लिए यूट्यूब वीडियो का सहारा ले रही थी।"
रान्या ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें पिछले 2 सप्ताह से अज्ञात विदेशी नंबरों से फोन आ रहे थे। उन्हें 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आई थी।
तस्करी
एयरपोर्ट के टॉयलेट में चिपकाया सोना
अभिनेत्री ने पूछताछ में अधिकारियों को बताया, "मुझे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने का निर्देश दिया गया था। मुझे दुबई एयरपोर्ट से सोना लेने और बेंगलुरु में उसे सौंपने के लिए कहा गया था।"
रान्या ने खुलासा किया कि उन्होंने एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी और एयरपोर्ट के टॉयलेट में सोने की छड़ें अपने शरीर से चिपका लीं।
उन्होंने कहा, "मैंने अपनी जींस और जूतों से उन्हें छिपाया था।"
निर्देश
रान्या को मिला था ये निर्देश
रान्या बाेलीं, "मैं नहीं जानती कि मुझे किसने कॉल किया। फोन करने वाले का उच्चारण अफ्रीकी-अमेरिकी था। उसने सुरक्षा जांच के बाद सोने की छड़ें मुझे सौंप दीं और वो तुरंत वहां से चला गया। मैं उससे फिर कभी नहीं मिली और ना ही मैंने उसे देखा। वह आदमी लगभग 6 फीट लंबा और गोरा था। मुझे एक अज्ञात व्यक्ति से सोना एकत्र करने और उसे किसी अन्य अज्ञात व्यक्ति को सौंपने का निर्देश दिया गया था।"
शिकंजा
कब और कहां पकड़ी गई थीं रान्या?
रान्या ने इससे पहले DRI की ओर से पूछताछ के दौरान दावा किया था कि वह निर्दोष हैं।
4 मार्च को रान्या को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर DRI ने हिरासत में लिया था। वह दुबई से लौट रही थीं। उनके पास 14.8 किलोग्राम सोना मिला था, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई गई। इसके बाद रान्या को गिरफ्तार कर लिया गया।
रान्या के घर से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए गए थे।