लिएंडर और महेश की 'ब्रेक पॉइंट' का ट्रेलर जारी, ZEE5 पर रिलीज होगी सीरीज
लिएंडर पेस और महेश भूपति भारतीय टेनिस के दो दिग्गज नाम हैं। दोनों खिलाडियों को केंद्र में रखकर अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की पति-पत्नी वाली डायरेक्टर जोड़ी सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' बना रही है। हाल में इस सीरीज का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। अब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 'ब्रेक पॉइंट' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 1 अक्टूबर को रिलीज होगी।
ZEE5 ने शेयर किया सीरीज का ट्रेलर
ट्रेलर में लिएंडर और महेश के ब्रोमांस से लेकर उनके ब्रेकअप तक की झलक देखने को मिली है। ZEE5 ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है। ZEE5 ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'टेनिस कोर्ट में दोनों के करिश्मे ने रोमांचित किया, लेकिन कोर्ट के बाहर उनकी केमिस्ट्री ने उन्हें टेनिस में सबसे बड़ा युगल चैंपियन बनने से रोक दिया। महेश और लिएंडर की अनकही कहानी 'ब्रेक पॉइंट' 1 अक्टूबर को प्रसारित होगी।'
ऐसा है सीरीज का ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया है कि लिएंडर और महेश की जोड़ी ने टेनिस कोर्ट में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था। इसमें खुद लिएंडर और महेश यह कहते हुए नजर आए हैं कि उनके बीच कोर्ट के बाहर मतभेद थे। स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा यह कहती हुई दिखी हैं कि लिएंडर और महेश की जोड़ी उनके लिए एक हीरो की तरह थी। सीरीज में खेल के मैदान से लेकर उनके रिश्ते की सच्चाई देखने को मिलेगी।
यहां देखिए ZEE5 का ट्विटर पोस्ट
अगस्त में पूरी हुई थी सीरीज की शूटिंग
मेकर्स ने इस सीरीज की शूटिंग अगस्त में ही पूरी कर ली थी। 'दंगल' (नितेश) और 'बरेली की बर्फी' (अश्विनी) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद यह पहली बार होगा जब पति-पत्नी की जोड़ी ने एक साथ किसी प्रोजेक्ट का निर्देशन किया है। सीरीज में एक खिलाड़ी के रूप में लिएंडर और महेश के सफर को फिल्माया जाएगा। कोरोना वायरस की महामारी में इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है।
विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी हैं लिएंडर और महेश
लिएंडर और महेश की जोड़ी सफल रही है। 1999 में खेले गए विंबलडन में महेश और लिएंडर की जोड़ी ने पुरुष डबल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। फाइनल में उन्होंने पॉल हारह्वुइस और जेर्ड पाल्मर की जोड़ी को 6-7(10-12), 6-3, 6-4, 7-6(7-4) से हराते हुए खिताब जीता था। इसके साथ ही दोनों विंबलडन में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय जोड़ी बने थे। दोनों ही खिलाड़ियों का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम और पहला विंबलडन का खिताब था।