
लिएंडर पेस और महेश भूपति पर आधारित सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' का फर्स्ट लुक जारी
क्या है खबर?
लिएंडर पेस और महेश भूपति भारतीय टेनिस के दो दिग्गज नाम हैं।
दोनों खिलाडियों को केंद्र में रखकर अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की पति-पत्नी वाली डायरेक्टर जोड़ी सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' बना रही है।
हाल में खबर सामने आई थी कि इस सीरीज की शूटिंग खत्म हो चुकी है। अब सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। ZEE5 ने सोशल मीडिया पर सीरीज की पहली झलक पेश की है।
जानकारी
पोस्टर में गंभीर अंदाज में दिखे दोनों टेनिस स्टार
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिएंडर और महेश का शानदार लुक सामने आया है। पोस्टर में दोनों टेनिस स्टार गंभीर अंदाज में दिखे हैं।
इसमें लिएंडर अपने रैकेट को पकड़ हुए ग्राउंड की ओर देख रहे हैं। लिएंडर के चेहरे पर निराशा की लकीर खींची हुई है।
वहीं, महेश भी अपनी जर्सी में इंटेंस लुक में दिखे हैं। वह अपने कान में इयर रिंग पहने हुए नजर आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
महेश ने शेयर किया 'ब्रेक पॉइंट' का फर्स्ट लुक
महेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीरीज 'ब्रेक पॉइंट' का फर्स्ट लुक शेयर किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'हमने भारतीय टेनिस को मानचित्र पर रखा, लेकिन जब दुनिया हमारे पैरों पर थी, तो हम इस प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गए। आखिरकार महेश और लिएंडर की अनकही कहानी सुनने का समय आ गया है।'
सोशल मीडिया पर सीरीज की पहली झलक को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए महेश का ट्विटर पोस्ट
We put Indian tennis on the map but walked away when we had the world at our feet. It’s time to finally hear the untold story of @Maheshbhupathi and @Leander#Breakpoint #ComingSoon only on #ZEE5@ashwinyiyer @niteshtiwari22 @earthskynotes @zee5global @ZEE5India pic.twitter.com/6XVzMh4ndh
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) August 27, 2021
प्रसारण
ZEE5 पर होगा सीरीज का प्रसारण
फिलहाल इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
'दंगल' (नितेश) और 'बरेली की बर्फी' (अश्विनी) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद यह पहली बार होगा जब पति-पत्नी की जोड़ी ने एक साथ किसी प्रोजेक्ट का निर्देशन किया है।
सीरीज में एक खिलाड़ी के रूप में लिएंडर और महेश के सफर को फिल्माया जाएगा। यह सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रसारण होने के लिए बनकर तैयार है। कोरोना महामारी में इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया है।
उपलब्धि
विंबलडन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी हैं लिएंडर और महेश
लिएंडर और महेश की जोड़ी सफल रही है। 1999 में खेले गए विंबलडन में महेश और लिएंडर की जोड़ी ने पुरुष डबल्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
फाइनल में उन्होंने पॉल हारह्वुइस और जेर्ड पाल्मर की जोड़ी को 6-7(10-12), 6-3, 6-4, 7-6(7-4) से हराते हुए खिताब जीता था।
इसके साथ ही दोनों विंबलडन में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय जोड़ी बने थे। दोनों ही खिलाड़ियों का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम और पहला विंबलडन का खिताब था।