बॉलीवुड में वापसी करेंगी अभिनेत्री लॉरेन गॉटलिब, फिल्म में फोटोग्राफर की भूमिका निभाएंगी
लॉरेन गॉटलिब अभिनय के साथ-साथ डांस के लिए जानी जाती हैं। अब बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर खबरें सामने आई हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह बॉलीवुड की फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। वह अपनी आगामी फिल्म में एक फोटोग्राफर की भूमिका में नजर आ सकती हैं। बता दें कि कुछ समय पहले वह फिल्मों से ब्रेक लेकर अमेरिका चली गई थीं, जहां उनका अपना घर है।
अभिनेत्री ने लंदन में की फिल्म की शूटिंग
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेन ने एक प्रोजेक्ट साइन कर लिया है, जिसका उनके निजी जीवन से दिलचस्प जुड़ाव है। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी फिल्म है और मुझे उस भूमिका को निभाने का मौका मिला है, जिसे मैं इतने लंबे समय से अदा करना चाहती थी। यह एक फैमिली एंटरटेनर है और मैंने इसकी शूटिंग लंदन में की है। मुझे अपनी भूमिका निभाने के लिए ब्रिटिश उच्चारण सीखना पड़ा।"
बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स ने फिल्म के लिए दिए लॉरेन को टिप्स
रिपोर्ट्स की मानें तो फोटोग्राफर की भूमिका निभाने के लिए लॉरेन ने ब्रिटेन में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से कुछ टिप्स लिए हैं। टोबियास खुद एक फोटोग्राफर हैं, इसलिए उन्होंने इस भूमिका के लिए लॉरेन की मदद की है। असल जीवन में भी दोनों अपना रिश्ता कबूल कर चुके हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इन दोनों की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है।
बॉलीवुड में वापसी को लेकर क्या बोलीं लॉरेन?
बॉलीवुड में वापसी को लेकर लॉरेन काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "इस साल मार्च में मुझे भारत से प्रोजेक्ट्स के लिए कॉल आने लगे। इसने मुझे उस समय की याद दिला दी, जब मुझे कई साल पहले पहली बार भारत में किसी प्रोजेक्ट के ऑफर मिले थे। अमेरिका में मेरा करियर आगे बढ़ रहा था, जब मैंने भारत की ओर रुख किया। अब अमेरिका में एक्टिंग सीखने के बाद मैं खुश हूं कि कामकाज ने मुझे मुंबई वापस ला दिया।"
लॉरेन को 'ABCD' से मिली थी खास लोकप्रियता
लॉरेन कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। उन्हें डांस पर आधारित फिल्म 'ABCD' से खास लोकप्रियता मिली। इसके अलावा उन्होंने 'अंबरसरिया', 'वेलकम बैक' और 'वेलकम 2 कराची' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 'अंबरसरिया' उनकी आखिरी फिल्म थी, जो 2016 में पंजाबी भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्मों के अलावा लॉरेन कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।