
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया
क्या है खबर?
कॉमेडियन समय रैना अपने कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट के सिलसिले में आज यानी 15 अप्रैल को एक बार फिर महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए।
इस दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया भी उनके साथ मौजूद थे। समय और रणवीर से अभद्र टिप्पणी मामले पर पूछताछ जारी है। महाराष्ट्र साइबर सेल उनके बयान दर्ज कर रही है।
महाराष्ट्र साइबर सेल यह तीसरी बार समय और रणवीर से पूछताछ कर रही है।
विवाद
क्या है मामला?
रणवीर और अपूर्वा मखीजा समेत कई अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे थे।
शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवनभर हर दिन संबंध बनाते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"
इसके बाद रणवीर, समय और शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, इस मामले में रणवीर माफी मांग हो चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
India's Got Latent Case | Maharashtra Cyber called Comedian and YouTuber Samay Raina and Podcaster Ranveer Allahabadia for the third time today to record their statements in the case. Both have reached the Maharashtra Cyber office in Mumbai and are recording their statements:…
— ANI (@ANI) April 15, 2025