'किसी का भाई...' में नजर आए दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, नम हुईं प्रशंसकों की आंखें
क्या है खबर?
सलमान खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
यह फिल्म इसिलए खास है क्योंकि इसके जरिए सलमान ने बड़े पर्दे पर 4 साल बाद धमाकेदार वापसी की है।
इसमें राम चरण समेत कई कलाकारों ने कैमियो किया है, लेकिन दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक की मौजूदगी ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं।
'किसी का भाई...' सतीश के निधन के बाद उनकी पहली फिल्म है।
सतीश
सतीश कौशिक ने निभाया ये किरदार
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' में सतीश कैमियो में नजर आए हैं।
उन्होंने फिल्म में सलमान के पड़ोसी का किरदार निभाया है, जिन्हें सलमान और उनके भाई (राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम) चाचा बुलाते हैं।
बता दें, 9 मार्च, 2023 को सतीश का निधन हो गया, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके दोस्तों और प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं।
'किसी का भाई..' में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, और अन्य सितारे भी हैं।