लता मंगेशकर की भतीजी ने बताया, अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगी सिंगर
सुर कोकिला लता मंगेशकर को लगभग दो हफ्ते पहले सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस खबर के बाद से लता के फैन्स सहित सेलीब्रिटीज परेशान हो गए थे और सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे। लता की सेहत के बारे में उनका परिवार समय-समय पर अपडेट देता रहा है। अब उनकी भतीजी ने बताया है कि सिंगर की सेहत में सुधाार हो रहा है।
जब पूरी तरह से लता ठीक हो जाएंगी तब अस्पताल से होंंगी डिस्चार्ज- रचना
लता की भतीजी रचना शाह ने एक समाचार एजेंसी से सिंगर की सेहत के बारे में बात करते हुए कहा, "वह अभी काफी अच्छी हैं। हम लोग खुश हैं।" वहीं, जब रचना से पूछा गया कि लता अस्पताल से कब डिस्चार्ज होंगी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'डिस्चार्ज होने से ज्यादा मायने अभी यह है कि वो जल्दी से पूरी तरह ठीक हो जाएं।' लता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर को भी रचना ने साझा किया था।
लता की हालत स्थिर- ऊषा
वहीं, इसके पहले लता की सेहत के बारे में बात करते हुए उनके परिवार वालों ने बताया था, 'प्रिय दोस्तों, आपको जानकारी देते हुए हमें खुशी है कि आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की वजह से लता दीदी अब बेहतर हैं। हमारे साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया। भगवान महान है।' लता की बहन ऊषा ने भी बताया था कि लता दीदी अभी भी अस्पताल में हैं। वह डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं। इस समय वह स्थिर हैं।
लता की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें हुईं थीं वायरल
सोशल मीडिया पर लता की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलीं थीं। कई तरह के फर्जी पोस्ट भी वायरल हुए थे। इसको लेकर लता की मीडिया टीम ने इस तरह की अफवाहें ना फैलाने का लोगों से अनुरोध किया था।
लता को मिल चुका है दादा साहब फाल्के और भारत रत्न अवॉर्ड
जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में जन्मीं लता ने हजारों गाने हिंदी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में गाए। उन्होंने इसी साल मार्च में 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' गाया था। यह गाना उन्होंन भारतीय सेना के वीर जवानों को समर्पित किया था। वहीं, अब तक तीन नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी लता को हिंदी सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें भारत रत्न भी मिल चुका है।