
लक्ष्य लालवानी की 'किल' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की फिल्म 'किल' को इसी साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दोनों कलाकार की अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शक नसीब नहीं हुए। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
हाल ही में यह फिल्म दक्षिण कोरिया के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और अब 'किल' अपनी OTT रिलीज को तैयार है।
किल
डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख पाएंगे फिल्म
'किल' का प्रीमियर 6 सितंबर, 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर होने वाला है।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ मिलकर कर रहे हैं। निखिल नागेश भट इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
This ride is about to get bloody! 🔪
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 30, 2024
We are coming, #Kill streaming on Sept 6.#KillOnHotstar #KILLMovie pic.twitter.com/u2whn1LbR0