करण जौहर की अगली फिल्म 'किल' के हीरो बने लक्ष्य लालवानी, जानिए उनके बारे में
करण जौहर इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों का भरपूर प्यार जो मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म ट्रेंड में है। बहरहाल, इसी बीच करण ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया, जिसका नाम है 'किल' और उनकी इस एक्शन फिल्म के हीरो हैं लक्ष्य लालवानी। आइए आपको उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।
टीवी का हिस्सा रह चुके हैं लक्ष्य
लक्ष्य एक टीवी अभिनेता हैं, जिन्हें कई धारावाहिकों में देखा जा चुका है। मतलब यह कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने 2015 में शो 'वॉरियर हाई' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद लक्ष्य 'अधूरी कहानी हमारी', 'प्यार तूने क्या किया' और 'परदेस में है मेरा दिल' जैसे धारावाहिकों में काम किया और दर्शकों ने भी उनके काम को खूब सराहा।
'पोरस' से रातों-रात टीवी स्टार बने लक्ष्य
लक्ष्य को असल पहचान 2017 में आए धारावाहिक 'पोरस' से मिली। इसमें काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। यही वो शो था, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। यह अब तक का सबसे महंगा टीवी धारावाहिक है। इस ऐतिहासिक शो में लक्ष्य ने पोरस बन एशियन टेलीविजन अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी अपने नाम किया। अब इसी के बाद वह बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर रहे हैं।
'बेधड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे लक्ष्य
लक्ष्य के बॉलीवुड में आने की खबरें पिछले 2 साल से चर्चा में हैं। खुद लक्ष्य भी अपने पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें करण ने अपनी फिल्म 'बेधड़क' में साइन किया था। इसमें उनके साथ गुरफतेह पीरजादा और शनाया कपूर नजर आने वाली थीं। तीनों का लुक भी फिल्म से सामने आ गया था। फिल्म को लेकर सब बेहद उत्साहित थे, लेकिन कहानी के चक्कर में इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
घूमने-फिरने के शैकीन हैं लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली के रहने वाले लक्ष्य को प्यार से राजवीर बुलाते हैं। उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई की। उन्हें गेमिंग और घूमने-फिरने का काफी शौक है। लक्ष्य सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। उनका नाम रश्मि देसाई और अदिति गुप्ता जैसी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। लक्ष्य और रश्मि की पहली मुलाकात टीवी शो 'अधूरी कहानी हमारी' के सेट पर हुई थी। हालांकि, दोनों ने कभी अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया।
करण 'किल' से लक्ष्य को बनाएंगे एक्शन हीरो
करण ने अब अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म 'किल' के जरिए लक्ष्य को दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से लक्ष्य धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस कोरिया के जाने-माने एक्शन सीक्वेंस एक्सपर्ट ओह के देखरेख में शूट किए जाएंगे। एक और खास बात यह है कि टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस फिल्म को दिखाय जाएगा।