'आदिपुरुष' के 'लक्ष्मण' सनी सिंह को युवाओं से फिल्म को प्यार मिलने की उम्मीद
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले साल से सुर्खियों में है। गुरुवार को रामनवमी के मौके पर निर्माता ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में प्रभास, कृति सैनन और सनी सिंह राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में नजर आ रहे हैं। आमतौर पर कॉमेडी किरदारों में नजर आने वाले सनी सिंह इस फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे। अब मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया है।
मैं इसकी जिम्मेदारी समझता हूं- सनी
ANI से बातचीत में सनी ने कहा कि इस किरदार को निभाकर वह बहुत खुश हैं और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, "जब मुझे इस फिल्म का ऑफर मिला, तो मैं इस बात से खुश था कि मुझे एक ऐसी कहानी को पर्दे पर उतारने का मौका मिला है, जो हमारे देश के दिल में बसती है। मैं इसकी जिम्मेदारी समझता हूं। इसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है।"
युवाओं से प्यार मिलने की उम्मीद
भले ही फिल्म के पोस्टर और टीजर को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन सनी को उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब होगी। खासकर, उन्हें युवा दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए बहुत मेहनत की है। यह प्रक्रिया बहुत शानदार थी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक, खासकर युवा इस फिल्म को देखेंग और हमें अपना प्यार देंगे।"
16 जून को रिलीज होगी 'आदिपुरुष'
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज होगी। यह फिल्म रामायण पर आधारित है। पिछले साल जब फिल्म का टीजर जारी हुआ था, तो इसपर खूब बवाल हुआ। फिल्म में किरदारों के लुक और उनके कपड़ों पर लोगों ने आपत्ति जताई। फिल्म के कमजोर VFX की भी आलोचना हुई, जिसके बाद निर्माताओं ने इसे नए सिरे से तैयार करने का फैसला लिया। फिल्म का नया पोस्टर आते ही, ट्रोलर्स इसपर भी बरस पड़े।
इन फिल्मों से सनी को मिली पहचान
सनी सिंह ने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। वह 2011 की फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में छोटी सी भूमिका में नजर आए थे। 2015 में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद वह 2018 की 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में फिर से कार्तिक आर्यन के साथ नजर आए। 2019 में उनकी फिल्म 'उजड़ा चमन' भी चर्चा में रही थी।