'लापता लेडीज': पहले ही दिन 1 करोड़ रुपये के लिए तरसी फिल्म, लाखों में सिमटी कमाई
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च को सिनेमाघरों में आई। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी बढ़िया प्रतिक्रिया मिली, लेकिन फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े निराशाजनक हैं। इस फिल्म की निर्देशक किरण राव हैं, जो 14 साल बाद इसके जरिए निर्देशक की कुर्सी पर बैठी हैं। भले ही फिल्म में उनके निर्देशन की भी तारीफ हुई है, लेकिन फिल्म का टिकट खिड़की पर पहले दिन का हाल अच्छा नहीं रहा।
पहले दिन कमाए 65 लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लापता लेडीज' ने पहले दिन महज 65 लाखे रुपये का कारोबार किया है। इसका सामना बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' से था, जिसने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। जाहिर है कि इस फिल्म से 'लापता लेडीज' का कलेक्शन प्रभावित हुआ है। हालांकि, ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था कि 'लापता लेडीज' पहले दिन 2 करोड़ रुपये कमा सकती है। वैसे वीकेंड में फिल्म की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है।
जानिए कैसी है 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' के निर्माता आमिर खान तो किरण ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है। इस फिल्म की खासियत यह है कि ये सीधे मुद्दे पर आती है और हंसते-हंसते काम की बात कह जाती है। 'लापता लेडीज' की असली ताकत इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय है। रवि किशन ने पुलिस अधिकारी के किरदार में यादगार अभिनय किया है, वहीं नवोदित कलाकारों ने भी अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म की कहानी 2 दुल्हनों के अनजाने में अदला-बदली की है।
फिल्म के लिए हिट होना एक बड़ी चुनौती
हो सकता है कि दर्शकों से मिलीं तारीफों के चलते फिल्म देखने लोग सिनेमाघरों का रुख करें, लेकिन इसके पहले दिना का कलेक्शन तो बेशक चिंताजनक है। दरअसल, फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा, लेकिन पहले दिन की कमाई देख यह कह पाना मुश्किल है कि ये फिल्म हिट हो पाएगी कि नहीं।
'आर्टिकल 370' की कमाई भी जान लीजिए
उधर यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 7वें दिन 3 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 8वें दिन इसने 2.75 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। बताया जा रहा है कि फिल्म को शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा मिलेगा। भारत में 38 करोड़ रुपये तो दुनियाभर में यह 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी।