
मानुषी छिल्लर ने 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के लिए कैसे की तैयारी? यूं बनीं रडार अधिकारी
क्या है खबर?
मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं, जिसका देशभक्ति के जज्बे से भरपूर ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है।
इस फिल्म में अभिनेत्री एक रडार अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं और मशहूर अभिनेता वरुण तेज के साथ दिखाई देंगी।
अब मानुषी ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी को लेकर बात करते हुए खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान भारतीय वायुसेना की टीम ने उनकी काफी मदद की।
बयान
मानुषी ने रखा इन बातों का ध्यान
फिल्म के लिए अपनी तैयारी के बारे में मानुषी ने कहा कि उन्हें इस किरदार के लिए बहुत-सी चीजों पर काम करना था। उन्हें वायु सेना की संरचना के साथ ही एक रडार अधिकारी को क्या करना चाहिए, उसकी बॉडी लैंग्वेज,आवाज और आदेश देने के निश्चित तरीके सहित कई चीजों के बारे में समझना था।
मानुषी ने बताया कि उनके किरदार को वास्तविक दिखाने में मदद करने के लिए सेट पर भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी सेट पर मौजूद था।
तैयारी
अभिनेत्री को फिल्म ने सिखाया बहुत कुछ
मानुषी कहती हैं, "जब भी हमें किसी अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता होती थी तो सेट पर मौजूद वायुसेना अधिकारी हमारी मदद करते थे। वे शूटिंग से पहले मार्गदर्शन करते थे कि एक रडार अधिकारी कैसे काम करेगा।"
मानुषी को इस फिल्म से काफी कुछ सीखने को मिला। उन्हें न सिर्फ रडार अधिकारी और वायुसेना के बारे में पता चला, बल्कि विमान के बारे में भी बहुत कुछ सीखने को मिला है। यह उनके लिए एकदम नई दुनिया थी।
रिलीज
1 मार्च को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी फिल्म
14 फरवरी, 2019 को हुए हमले पर आधारित फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' 1 मार्च को हिंदी और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म के साथ शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा निर्देशन क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, जिसे उन्होंने आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार के साथ मिलकर लिखा है।
फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स ने किया है, वहीं गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट (वकील खान) और नंदकुमार अब्बिनेनी इसके सह-निर्माता हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे मानुषी और वरुण
अब 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' के बाद मानुषी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनका किरदार हैकर का होगा। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं और यह 9 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
अभिनेत्री की झोली में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'तेहरान' भी है, जो 26 अप्रैल को दर्शकों के बीच आने वाली है।
इसके अलावा वरुण फिल्म 'मटका' लेकर आएंगे, जिसकी फिलहाल शूटिंग चल रही है।
जानकारी
2022 में मानुषी ने रखा बॉलीवुड में कदम
मानुषी ने 2017 में विश्व सुंदरी का खिताब जीता था। इसके बाद 2022 में उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जो असफल रही। इसके बाद वह विक्की कौशल के साथ फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आईं।