
बॉक्स ऑफिस: 'लापता लेडीज' की दैनिक कमाई में गिरावट जारी, जानें छठे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती नजर रही है।
हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तारी धीमी होती जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से इसकी दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जो अब लाखों में सिमट गई है।
अब 'लापता लेडीज' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
बॉक्स ऑफिस
'लापता लेडीज' ने छठे दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लापता लेडीज' ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.45 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में यह फिल्म अब तक 7.49 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
टिकट खिड़की पर 'लापता लेडीज' का सामना यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' और शाहिद कपूर-कृति सैनन की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' से हो रहा है।
लापता लेडीज
8 मार्च को महज 100 रुपये में देखें फिल्म
आमिर खान 'लापता लेडीज' के निर्माता हैं। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, रवि किशन और प्रतिभा रांटा जैसे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'लापता लेडीज' किरण के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'धोबी घाट' के निर्देशन की कमान संभाली थी।
फिल्म की कहानी घूंघट की आड़ में 2 नई नवेली दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है।
महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को इस फिल्म को आप महज 100 रुपये में देख सकते हैं।