बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही 'लापता लेडीज', पांचवें दिन कमाए इतने लाख रुपये
किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' को 1 मार्च दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज गया था। 'लापता लेडीज' बॉक्स ऑफिस पर 'कागज 2' को पीछे छोड़ काफी आगे बढ़ चुकी है। हालांकि, समीक्षकों की सराहना मिलने के बाद भी 'लापता लेडीज' टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है। वीकेंड पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब इस फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।
'लापता लेडीज' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'लापता लेडीज' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 5वें दिन यानी मंगलवार को इस फिल्म ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.90 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में यह फिल्म अब तक 7.49 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है फिल्म की कहानी
'लापता लेडीज' के निर्देशन की कमान किरण ने संभाली है। यह उनके निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। किरण ने इससे पहले 'धोबी घाट' के निर्देशन की कमान संभाली थी। फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा का अभिनय कमाल का है। इंस्पेक्टर की भूमिका में रवि किशन ने भी सबका दिल जीत लिया है। 'लापता लेडीज' की कहानी दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद जियो सिनेमा पर दस्तक देगी।