
बॉक्स ऑफिस: 'लापता लेडीज' की दैनिक कमाई में आया उछाल, जानें तीसरे दिन का कारोबार
क्या है खबर?
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को बीते शुक्रवार 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म को ज्यादातर लोगों से तारीफ मिली है, वहीं समीक्षकों ने भी इसकी कहानी और किरदारों को सराहा है।
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत धीमी रही, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला।
अब 'लापता लेडीज' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें इजाफा देखने को मिला है।
बॉक्स ऑफिस
'लापता लेडीज' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'लापता लेडीज' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 करोड़ रुपये हो गया है।
'लापता लेडीज' ने 75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
दूसरे दिन फिल्म ने लंबी छलांग लगाई। इसने 1.45 करोड़ रुपये समटने में सफल रही।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज 2' से हो रहा है।
लापता लेडीज
आमिर खान हैं फिल्म के निर्माता
'लापता लेडीज' के निर्माता आमिर खान हैं।
फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा का अभिनय कमाल का है, वहीं इंस्पेक्टर की भूमिका में रवि किशन ने भी तमाम दर्शकों का दिल जीत लिया है।
2 दुल्हनों के खोने की इसकी दिलचस्प कहानी सबको खूब पसंद आ रही है।
'लापता लेडीज' किरण के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। किरण ने इससे पहले फिल्म 'धोबी घाट' के निर्देशन की कमान संभाली थी।