
'क्योंकि सास...' के नए सीजन में नहीं दिख रहे ये पुराने कलाकार, दर्शकों को खली कमी
क्या है खबर?
एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन का शानदार आगाज हो गया है। इस शो के अब तक 2 एपिसोड टेलीकास्ट हो गए हैं, जिसे देखकर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। करीब 25 साल बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी बनकर लौटी हैं। हालांकि, इस बार कुछ ऐसे कलाकार शो से गायब हैं, जो पहले सीजन का अहम हिस्सा थे। आइए उनके बारे में जानें।
#1 और #2
सुधा शिवपुरी और अपरा मेहता
'क्योंकि सास...' के नए सीजन में सुधा शिवपुरी नहीं दिख रही हैं। पहले सीजन में उन्होंने बा का किरदार निभाया था। इस शो में बा विरानी परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला थीं, वह तुलसी का हमेशा साथ देती थीं। पहले सीजन में ही उनकी मौत को दिखाया गया था। शो में तुलसी की सास सविता का किरदार अपरा मेहता ने निभाया था। वह भी नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि पुराने सीजन में उनकी मौत को दिखाया गया था।
#3 और #4
सुमित सचदेव और जया भट्टाचार्य
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के बड़े बेटे गौतम का किरदार सुमित सचदेव ने निभाया था, लेकिन वह शो के नए सीजन में नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, सुमित इन दिनों टीवी शो 'झनक' में व्यस्त हैं। पहले सीजन में जया भट्टाचार्य ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। उन्हें तुलसी की जिंदगी में तूफान मचाते दिखाया गया था, लेकिन वह दूसरे सीजन का हिस्सा नहीं हैं। इन दिनों जया शो 'कुमकुम भाग्य' में दिख रही हैं।
#5 और #6
आकाशदीप सहगल और रक्षंदा खान
25 साल पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आकाशदीप सहगल ने अंश का किरदार निभाया था। वह तुलसी का बेटा था। तुलसी ने ही बाद में अंश को गोली मार दी थी। इसलिए आकाशदीप सहगल भी नए सीजन का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि रक्षंदा खान ने इस शो में तान्या का रोल अदा किया था, लेकिन वह नए सीजन ने गायब रहेंगी। इन दिनों वह टीवी शो 'धाकड़ बीरा' में व्यस्त हैं।