कुशा कपिला तलाक की घोषणा के बाद हुईं ट्रोल, गुस्साए जोरावर बोले- उसे विलेन बनाना शर्मनाक
क्या है खबर?
यूट्यूबर कुशा कपिला ने जब से जोरावर अहलूवालिया के साथ अपने तलाक का ऐलान किया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्राेल भी किया जा रहा है। लोग इस अलगाव का ठीकरा उनके सिर फोड़ रहे हैं।
अब भले ही कुशा ने इस पर कुछ न कहा हो, लेकिन इस ट्रोलिंग से जाेरावर बहुत आहत हैं।
उन्होंने हाल ही में कुशा का बचाव करते हुए इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
स्पष्टीकरण
जोरावर ने लिखा- 'हम दोनों की भलाई के लिए एक-दूसरे से अलग हुए'
जोरावर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हमें अहसास है कि हम सार्वजनिक जीवन जीते हैं, लेकिन हम अब भी कुछ चीजों को पवित्र मानते हैं। हमारी शादी और एक-दूसरे के लिए सम्मान उनमें से एक है। शादी की तरह ही तलाक भी एक ऐसा फैसला था, जो बहुत विचार-विमर्श और सोच-विचार के बाद हम दोनों ने मिलकर लिया।'
उन्होंने लिखा, 'यह एक कठिन और दर्दनाक निर्णय था, लेकिन हम अपनी भलाई के लिए आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए।'
नाराजगी
उसे विलेन की तरह पेश करना शर्मनाक- जोरावर
जोरावर ने लिखा, 'पिछले 24 घंटों में जो कुछ हुआ है, कुशा को ऑनलाइन खूब ट्रोल किया गया है। लोग जिस तरह की बातें उसे लेकर कर रहे हैं, वो मुझे दुखी कर रही हैं और मैं बेहद निराश हूं। कुशा के चरित्र पर हमला करना और उसे किसी विलेन की तरह पेश करना शर्मनाक है। चलिए कृपया करके इसे बेहतर करें।'
जोरावर के इस पोस्ट का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनके खिलाफ बोल रहे हैं।
कारण
किस वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुईं कुशा?
कुशा और जोरावर के तलाक के बीच सोशल मीडया पर कुशा का करण जौहर के साथ एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें करण कहते हैं कि वह रिश्तों से जुड़ी सलाह देने में बहुत अच्छे हैं। वह पहली सलाह देते हैं कि ब्रेकअप कर लो।
इसके बाद करण कहते हैं, "याद रखें यौन बेवफाई, बेवफाई नहीं होती।"
कुशा ने भी करण की बात पर सहमति जाहिर की। उनकी इसी बात पर सहमति जताने पर कुशा को बुरी तरह ट्रोल किया गया।
घोषणा
...जब कुशा ने किया तलाक का ऐलान
26 जून, 2023 को कुशा ने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर जोरावर से अलग होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने अपने अलग होने की वजह तो नहीं बताई, लेकिन इतना कहा कि वह और जोरावर आज खुद के लिए जो चाहते हैं, वे उनसे मेल नहीं खाते हैं, इसलिए उन्होंने अलग होने का फैसला किया।
कुशा 'प्लान ए प्लान बी', 'सेल्फी', 'घोस्ट स्टोरीज' और 'सुखी' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। वह वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' से लोकप्रिय हुई थीं।
रिश्ता
कुशा और जोरावर ने 2 बार रचाई थी शादी
जोरावर भी यूट्यूबर हैं। उन्हें कुशा के साथ मजेदार वीडियो बनाते हुए देखा गया है। कुशा-जोरावर ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी।
वे 2 बार शादी के बंधन में बंधे थे।
कुशा ने शादी की सालगिरह पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर लिखा था, '1 साल पहले मैंने और जोरावर ने एक-दूसरे का हमसफर बनने का फैसला किया था। हम एक-दूसरे को लेकर इतने जुनूनी थे कि हमने 2 बार शादी की।'