
'खतरों के खिलाड़ी 13' से जुड़ीं 'कुंडली भाग्य' फेम रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह
क्या है खबर?
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन यानी 'खतरों के खिलाड़ी 13' (KKK13) पिछले कुछ वक्त से चर्चा बटोर रहा है।
शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है।
अब रिपोर्ट्स हैं कि 'KKK13' में टीवी शो 'कुंडली भाग्य' का हिस्सा रह चुकीं रुही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह खतरनाक स्टंट करती नजर आने वाली हैं।
यह शो जुलाई में शुरू हो सकता है।
KKK13
शिव ठाकरे भी आएंगे नजर
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में रूही ने कहा, "जब मुझे 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं इसे मना नहीं कर पाई। मैं काफी उत्साहित हूं। काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो, मैं इसे अपने और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाने की कोशिश करूंगी।"
गौरतलब है कि 'बिग बॉस 16' के रनर-अप रहे शिव ठाकरे भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' में शामिल हो चुके हैं।