क्या कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड से की सगाई? अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
अभिनेत्री आरती सिंह पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह अपने प्रेमी दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। चर्चा है कि दोनों मई में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि शादी से पहले आरती ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक को अंगूठी पहना दी है। आखिरकार अब आरती ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
आरती ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- नई शुरुआत
आरती ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नई शुरुआत।' जहां कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि आरती ने सगाई कर ली है, वहीं कुछ का मानना है कि उन्होंने मुंबई में नया अपार्टमेंट खरीदा है। फ्री प्रेस जर्नल के साथ खास बातचीत में आरती ने कहा, "नहीं नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। मैं आपको बताऊंगी और अगर ऐसा कुछ होता है, तो मैं खुद इसकी घोषणा करूंगी।"
अभिषेक और कृष्णा के बीच चल रही अनबन
आरती कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा अभिषेक की बहन और दिग्गज अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं। कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन चल रही है। दोनों परिवार एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कृष्णा ने हाल ही में बताया था कि आरती की शादी का पहला कार्ड मामा गोविंदा और मामी सुनीता बहन को भेजा जाएगा। आरती ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आया टीवी शो 'मायका' के जरिए की थी।