Page Loader
आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने को तैयार, मामा गोविंदा को भेजा जाएगा पहला कार्ड
दुल्हन बनने वाली हैं आरती सिंह (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@artisingh5)

आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने को तैयार, मामा गोविंदा को भेजा जाएगा पहला कार्ड

Feb 07, 2024
05:50 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह पिछले कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। वह अपने प्रेमी दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। दोनों मई में अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 7 फेरे लेंगे। इस खबर की पुष्टि खुद आरती के भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने की है।

बयान

गोविंदा को भेजा जाएगा पहला कार्ड 

ई-टाइम्स के साथ खास बातचीत में अभिषेक ने कहा, "हां, यह सच है कि आरती दुल्हन बनने वाली हैं। मैं आरती को समझाता हूं कि वो शादी में ज्यादा खर्चा करें। इस खबर का जल्द आधिकारिक ऐलान होगा।" अभिषेक ने खुलासा किया कि शादी का पहला कार्ड गोविंदा को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, "वो हमारा परिवार हैं और वह पहले इंसान होंगे, जिन्हें शादी का कार्ड दिया जाएगा। ये आरती की शादी है और मामा उससे बहुत प्यार करते हैं।"

अभिषेक

अभिषेक और कृष्णा के बीच चल रही अनबन 

कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन चल रही है। दोनों परिवार एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं, लेकिन इसके बावजूद कृष्णा मानते हैं कि उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता बहन आरती की शादी जरूर आएंगे। आरती ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आया टीवी शो 'मायका' के जरिए की थी। वह अब तक 'थोड़ा है बस थोड़े की जरुरत है', 'उतरन' और 'देवों के देव...महादेव' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं।