
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' लगभग बनकर तैयार, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
क्या है खबर?
काफी लंबे समय से दर्शक ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फ्रैंचाइजी 'कृष' की अगली यानी चौथी किस्त का इंतजार कर रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
अब फिल्म के निर्देशक और ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने 'कृष 4' पर मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म लगभग बनकर तैयार है और फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।
आइए बताते हैं राकेश ने क्या कहा।
बयान
मैं बहुच जल्द घोषणा करूंगा- राकेश
न्यूज एजेंसी ANI के साथ खास बातचीत में राकेश ने कहा, "हां, 'कृष' लगभग बनकर तैयार है। मैं बहुत जल्द घोषणा करूंगा।"
ऋतिक 2025 की गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल ऋतिक के साथ मुंबई में शुरू होगा। इसके बाद यूरोप में कुछ हिस्से की शूटिंग की जाएगी।
'कृष 4' के लिए ऋतिक पिता राकेश रोशन और निर्देशक करण मल्होत्रा के साथ सहयोग कर रहे हैं।
कृष फ्रैंचाइजी
'कोई मिल गया' से हुई थी 'कृष' की शुरुआत
कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि 'कृष' की शुरुआत हुई कहां से? 2003 में राकेश रोशन के निर्देशन में साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई.... मिल गया' रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया।
'कोई मिल गया' के बाद पैदा हुआ 'कृष', जिसका कमाल हमें फिल्म 'कृष' में देखने को मिला। राकेश रोशन ने 'कृष 3' के लिए लंबा इंतजार करवाया। 2006 में 'कृष' की सफलता के बाद 'कृष 3' 2013 में आई।