
ऋतिक रोशन की 'कृष 4' फिर फंसी, सिद्धार्थ आनंद ने भी किया फिल्म से किनारा
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन एक ओर जहां अपनी फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कृष' का चौथा भाग 'कृष 4' भी लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं, लेकिन बार-बार फिल्म का बजट इसके रास्ते में बाधा बन जाता है।
अब फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां सामने आई हैं, जिसके बाद एक बार फिर ऋतिक के प्रशंसक मायूस हो जाएंगे।
रिपोर्ट
बड़े बजट के कारण कोई भी स्टूडियो फिल्म खरीदने को तैयार नहीं
'कृष 4' पर लंबे समय से अपडेट आ रहे हैं। यह भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
राकेश रोशन और उनकी टीम बीते कुछ सालों से फिल्म पर काम कर रही है।
बीच में बताया गया कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी, लेकिन अब मामला फिर बजट पर आकर फंस गया है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'कृष 4' का बजट इतना बढ़ गया है कि कोई स्टूडियो फिल्म बनाने को राजी नहीं हो रहा है।
बजट
फिल्म को बनने के लिए चाहिए 700 करोड़
रिपोर्ट के मुताबिक, कृष 4' को करीब 700 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत है। कोई भी स्टूडियो इतना पैसा लगाकर जोखिम नहीं उठाना चाहता।
ऋतिक के दोस्त और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फिल्म बना रहे थे। ऋतिक ने सिद्धार्थ को ही फिल्म के लिए स्टूडियो ढूंढने की जिम्मेदारी दी थी।
हालांकि, स्टूडियो फिल्म को लेकर झिझक रहे हैं। उनका मानना है कि पिछली फिल्म को आए एक दशक से अधिक समय हो चुका है। लिहाजा 'कृष 4' कैसे कामयाब होगी?
फैसला
सिद्धार्थ हो गए फिल्म से बाहर
सिद्धार्थ, जो पहले इस फिल्म का निर्माण कर रहे थे, उन्होंने अब इससे कदम पीछे खींच लिए हैं। उनकी कंपनी मारफ्लिक्स 'कृष 4' से अलग हो गई है।
ऋतिक और उनके पिता ने एक मीटिंग की है। उन्होंने फैसला किया कि वो देशभर के अलग-अलग स्टूडियोज से बात करेंगे और फिल्म के लिए डील फाइनल करेंगे।
अब फिल्मक्राफ्ट एक मेजर स्टूडियो के साथ मिलकर 'कृष 4' को प्रोड्यूस करेगा, वहीं निर्देशक करण मल्होत्रा के भी फिल्म छोड़ने की खबरें हैं।
शूटिंग
अब कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
अब फिल्म पर नई टीम काम करेगी। फिल्म के बजट पर नए सिरे से काम किया जाएगा।
ये भी चर्चा है कि अगर ऋतिक की 'वॉर 2' ब्लॉकबस्टर होती है तो 'कृष 4' के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। उससे स्टूडियोज को ये यकीन मिल सकेगा कि ऋतिक इतने बड़े बजट की फिल्म को संभाल सकते हैं।
पहले 'कृष 4' की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होनी थी, लेकिन अब यह अगले साल 2026 के लिए टल गई है।
कृष फ्रैंचाइजी
'कोई मिल गया' से हुई थी 'कृष' की शुरुआत
कई लोगों के मन में यह सवाल हो सकता है कि 'कृष' की शुरुआत हुई कहां से? 2003 में राकेश रोशन के निर्देशन में साइंस फिक्शन फिल्म 'कोई.... मिल गया' रिलीज हुई।
इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सुपरहीरो दिया। 'कोई मिल गया' के बाद पैदा हुआ 'कृष', जिसका कमाल हमें फिल्म 'कृष' में देखने को मिला।
राकेश रोशन ने 'कृष 3' के लिए लंबा इंतजार करवाया। 2006 में 'कृष' की सफलता के बाद 'कृष 3' 2013 में आई।