'वॉर 2' के गाने की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए ऋतिक रोशन, पैर में लगी चोट
क्या है खबर?
जब से ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तब से चर्चा में है। इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है।
अब 'वॉर 2' के गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक चोटिल हो गए हैं।
रिपोर्ट
मई में होगी गाने की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' के एक गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक के पैर में चोट लग गई है, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ गया।
डॉक्टरों ने अभिनेता को 4 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि अब गाने की शूटिंग मई, 2025 में होगी।
ऋतिक को ये चोट गाने की रिहर्सल करते वक्त लगी। इस गाने में ऋतिक-जूनियर के बीच एक डांस सीक्वेंस दिखाया जाएगा।
वॉर 2
कियारा आडवाणी भी हैं फिल्म का हिस्सा
'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा तो वहीं ऋतिक मेजर कबीर के किरदार में लौटेंगे।
चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी।
यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जूनियर और ऋतिक के अलावा कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी।