
कृति सैनन ने पहनी लगभग 3 लाख रुपये की डेनिम जैकेट और ट्राउजर, तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
कृति सैनन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह डेनिम जैकेट और ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं।
उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री का यह लुक भी उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।
हर शख्स कृति की इन कपड़ों की कीमत जानना चाहता है, जो लाखों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति के इन कपड़ों की कीमत 2.93 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Happy Evening Friends 💥 💥💥#KritiSanon 💥🤩 pic.twitter.com/t66YIFx2Ze
— Star Gallery (@stargallery2020) October 16, 2024
दो पत्ती
'दो पत्ती' में नजर आएंगी कृति
कृति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म के जरिए कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। 'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। शाहीर शेख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इस फिल्म का प्रीमियर 25 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।