Page Loader
कृति सैनन ने पहनी लाखों रुपये की कीमत वाली ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल
कृति सैनन ने पहनी लाखों की ड्रेस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kritisanon)

कृति सैनन ने पहनी लाखों रुपये की कीमत वाली ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Sep 27, 2024
06:37 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कृति सैनन ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कृति को काली रंग की खूबसूरत ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसकी कीमत लाखों में है। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृति की इस ड्रेस की कीमत 3.59 लाख रुपये है। अभिनेत्री यह ड्रेस पहनकर बीते दिन मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

फिल्में

'दो पत्ती' में नजर आएंगी कृति

काम के मोर्चे पर बात करें तो कृति को पिछली बार करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। अब कृति फिल्म 'दो पत्ती' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है। इस फिल्म में कृति के साथ अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में होंगी।