कृति सैनन ने कबीर बहिया संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह झूठ है
अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी पेशेवर जिदंगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि कृति पिछले 2 साल से करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। दोनों हाल ही में ग्रीस से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं और वहां से उनकी ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब कृति ने पहली बार कबीर के साथ डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है- कृतिे
फिल्मफेयर के साथ खास बातचीत में कृति ने कहा, "जब मेरे बारे में झूठी खबर फैलाई जाती है तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। यह परेशान करने वाला है। इसका असर मेरे परिवार पर भी पड़ता है।" उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में मेरी शादी की खबरें सामने आई थीं, जिसके बाद मेरे दोस्तों ने मुझे तुरंत मैसेज और कॉल करना शुरू कर दिया। मुझे यह स्पष्ट करना पड़ता है कि यह सच नहीं है।"
कौन हैं कबीर?
कबीर पेशे से प्रसिद्ध व्यवसायी हैं। वह अपने पूरे परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं। कबीर, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के रिश्तेदार हैं। साक्षी के साथ कबीर ने कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की हुई हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति
कृति को आखिरी बार करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। 75 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 157.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब कृति फिल्म 'दो पत्ती' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है। इस फिल्म में काजोल भी मुख्य भूमिका में होंगी।