'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया': कृति सैनन क्यों हुईं रोबोट बनने को राजी?
शाहिद कपूर और कृति सैनन इन दिनों फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर सुर्खियों में हैं। पहली बार पर्दे पर यह जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसे लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। शाहिद और कृति इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और कई दिलचस्प खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने फिल्म और एक-दूसरे के साथ काम करने के अनुभव पर बात की। आइए जानें क्या कुछ बोले शाहिद और कृति।
कृति को बाद में पता चला अपना किरदार
कृति ने कहा, "पहले मुझे यह सामान्य प्रेम कहानी वाली फिल्म लगी थी। मुझे तो बाद में पता चला कि इसमें मेरा किरदार रोबोटिक होने वाला है। आज हम AI के युग में जी रहे हैं। आने वाले समय में हो सकता है कि रोबोट हमारे आस-पास घूमें और हमें पता ही न चले। फिल्म की कहानी अनोखी लगी, इसलिए मैंने हामी भर दी।" कृति ने इंटरव्यू में शाहिद की भी जमकर तारीफ की।
शाहिद को बेहद पसंद करती हैं कृति
अभिनेत्री बोलीं, "शाहिद मेरे सीनियर हैं। हालांकि, उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं कराया। वह हमेशा बिंदास रहते थे। सेट पर काफी अच्छा माहौल बनाकर रखते थे। शाहिद को मैं उनकी पहली फिल्म से ही देख रही हूं।" उन्होंने कहा, "शाहिद के इंटरव्यू देखती हूं तो सोचती हूं कि ये आदमी कितना बुद्धिमान है। हम दोनों दिल्ली के हैं, इसलिए एक जुड़ाव भी है। मुझे शाहिद की 'इश्क विश्क', 'कमीने', 'हैदर' और 'जब वी मेट' जैसी फिल्में बहुत पसंद हैं।"
शाहिद ने मारा मौके पर चौका
उधर शाहिद ने कहा, "कृति यहां तो मुझे सीनियर कह रही हैं, लेकिन सेट पर तू-तड़ाक करती थीं। खैर, यह मजाक वाली बात हो गई। मैंने कृति को पहली बार किसी अवॉर्ड शो में देखा था। उस दिन इन्होंने साड़ी पहनी थी। मैंने देखते ही कहा कि यह कितनी सुंदर लड़की है।" शाहिद बोले, "इसके बाद हम लोग काफी बार मिले। कृति बहुत प्यारी हैं और बिल्कुल भी असुरक्षित नहीं हैं। उनमें प्रतिस्पर्धा वाला भाव भी नहीं है।"
9 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के निर्माता दिनेश विजान हैं। यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं। उधर ग्रुशा कपूर भी इस फिल्म में एक मजेदार किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कृति ने रोबोट का किरदार निभाया है, जिससे शाहिद को प्यार हो जाता है। बताया जा रहा है कि फिल्म दर्शकों को हंसी का जबरदस्त डोज देगी।