Page Loader
'कॉकटेल' के सीक्वल पर लगी मुहर, कृति सैनन और शाहिद कपूर की जोड़ी आएगी नजर
कृति सैनन और शाहिद कपूर ने फिर मिलाया हाथ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shahidkapoor)

'कॉकटेल' के सीक्वल पर लगी मुहर, कृति सैनन और शाहिद कपूर की जोड़ी आएगी नजर

Dec 18, 2024
08:01 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'कॉकटेल' हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। होमी अदजानिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता थे। यह फिल्म 13 जुलाई, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 125 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। अब लगभग 12 साल बाद 'कॉकटेल' के सीक्वल पर मुहर लग गई है।

रिपोर्ट

कट गया दीपिका, सैफ और डायना का पत्ता

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश विजान और लव रंजन ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। दोनों 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' का सीक्वल बना रहे हैं। हालांकि, 'कॉकटेल 2' से दीपिका, सैफ और डायना का पत्ता कट गया है। फिल्म के सीक्वल में अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी नजर आएगी। बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के बाद यह शाहिद और कृति के बीच दूसरा सहयोग होने वाला है।

कॉकटेल 2

तैयार है फिल्म की कहानी 

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'कॉकटेल 2' का निर्देशन अदजानिया करने वाले हैं। दिनेश और लव इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "दिनेश विजान 'कॉकटेल 2' के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन स्टारकास्ट में बदलाव के साथ। 'कॉकटेल 2' में शाहिद कपूर और कृति सैनन मुख्य भूमिका में होंगे। एक और अभिनेत्री की तलाश जारी है।" फिल्म की कहानी तैयार है और अगले साल जनवरी में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।