'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल में कृति सेनन और विक्की आ सकते हैं नजर
क्या है खबर?
हाल के दिनों में बॉलीवुड में कई सीक्वल फिल्मों का ऐलान किया गया है। प्रशसंक अक्सर ऐसी फिल्मों को ऑरिजनल फिल्म से जोड़ कर देखते हैं।
'रहना है तेरे दिल में' 2001 में रिलीज हुई एक हिट फिल्म थी, जिसमें आर माधवन और दीया मिर्जा की जोड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था।
अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिसमें कृति सेनन के साथ विक्की कौशल लीड रोल में दिख सकते हैं।
रिपोर्ट
रवि उदयावर करेंगे सीक्वल फिल्म का निर्देशन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट मुताबिक, जैकी भगनानी इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी जैकी ने रवि उदयावर को दी है।
रवि इससे पहले श्रीदेवी अभिनीत 'मॉम' का निर्देशन कर चुके हैं। जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में विक्की और कृति मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
खबरों की मानें तो फिल्म के लिए तीसरे एक्टर की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट
दीया और माधवन कैमियो की भूमिका में दिखेंगे
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "जैकी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल को निर्देशित करने के लिए रवि को साइन कर चुके हैं। यह फिल्म अभी भी बॉलीवुड को चाहने वाले प्रशंसकों के जेहन में बनी हुई है। रवि ने 'मॉम' जैसी संवेदनशील फिल्म को निर्देशित करके अपनी क्षमताओं को साबित किया है।"
खबरों की मानें तो ऑरिजनल फिल्म के कलाकार दीया और माधवन इस फिल्म में कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
जानकारी
निर्माताओं को फ्रेश जोड़ी की थी तलाश
इस सीक्वल की कहानी कैसी होगी और इसमें किन कलाकारों की क्या भूमिका होगी, इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।
इस बात की जानकारी पक्की है कि इस सीक्वल फिल्म के प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो सकता है।
ऐसी खबर सामने आ रही है कि 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल के लिए निर्माताओं को एक फ्रेश जोड़ी की तलाश है। इसलिए फिल्म से जुड़ी टीम ने कृति और विक्की को अप्रोच किया है।
ऑरिजनल फिल्म
ऐसी थी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में'
'रहना है तेरे दिल में' एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें माधवन और दीया के अलावा सैफ अली खान मुख्य भूमिका में दिखे थे।
फिल्म में एक लव ट्राएंगल की कहानी को फिल्माया गया था, जिससे अधिकांश युवा अपना जुड़ाव स्थापित करते हैं। यह फिल्म भी साउथ की फिल्म 'मिनाले' की हिन्दी रीमेक थी।
फिल्म में माधवन ने 'मैडी' नामक एक लड़के का किरदार निभाया था। फिल्म में मैडी अपने मासूमियत से सभी को प्रभावित करते हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मो में नजर आएंगे विक्की और कृति
विक्की फिल्म 'अश्वत्थामा' में नजर आने वाले हैं। वह सरदार उधम सिंह की बायोपिक में भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार कर रहे हैं।
इसके बाद वह मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम' में दिखेंगे।
कृति आने वाले समय में 'मिमी', 'हम दो हमारे दो', 'बच्चन पांडे' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
वह टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'गणपथ' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। कृति इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग कर रही हैं।