भाई टाइगर श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करना पसंद करेंगी कृष्णा श्रॉफ
क्या है खबर?
कृष्णा श्रॉफ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी हैं। उनके भाई टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
टाइगर ने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अपने अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीता है। अब फैंस कृष्णा को बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए देखना चाहते हैं।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि वह अपने भाई टाइगर के साथ फिल्म जगत में डेब्यू करना पसंद करेंगी।
रिपोर्ट
कृष्ण को सही ऑफर का है इंतजार
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने अपने डेब्यू को लेकर अहम खुलासा किया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'जोश' की तर्ज पर भाई-बहन की जोड़ी की याद दिलाने वाली फिल्म में टाइगर के साथ काम करेंगी, तो इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "शायद यही वह समय है, जब आप मुझे स्क्रीन पर देखेंगे। (यदि कृष्णा और टाइगर को ऐसा कोई ऑफर मिलेगा तब)।"
बयान
हम एक साथ बेहतर करेंगे- कृष्णा
कृष्णा ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हम एक साथ बेहतर करेंगे। हम ऐसा एक्शन करेंगे, जिसे लोगों ने हमारे देश में पहले नहीं देखा होगा।"
साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन उन्होंने इन प्रस्तावों को रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें इन फिल्मों के रिजेक्ट करने का कोई पछतावा नहीं है।
वह काफी सोच-समझकर फिल्मों में कदम रखना चाहती हैं।
ऑन-स्क्रीन डेब्यू
'किन्नी किन्नी वारी' से कृष्णा ने किया ऑन-स्क्रीन डेब्यू
हाल में कृष्णा ने राशी सूद के गाने 'किन्नी किन्नी वारी' से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया है। यह गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है।
'किन्नी किन्नी वारी' में जन्नत जुबैर, नगमा, जेमी लीवर, राज शोकर और तन्वी भी नजर आई हैं। राशी द्वारा गाया गया यह गाना एक पंजाबी ट्रैक है, जो एक महिला के दिल टूटने की बात करता है।
इसी गाने के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने अपने ब्रेकअप का किस्सा साझा किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर
टाइगर फिल्म 'बागी 4' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। 'हीरोपंती 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद ही टाइगर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
'बागी' सीरीज की पिछली सभी फिल्मों में टाइगर दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे थे।
टाइगर आने वाले दिनों में फिल्म 'गणपत' में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी।