Page Loader
टाइगर की बहन कृष्णा का 20 साल की उम्र में टूटा था दिल, बयां किया दर्द
कृष्णा का 20 साल की उम्र में टूटा पहला प्यार

टाइगर की बहन कृष्णा का 20 साल की उम्र में टूटा था दिल, बयां किया दर्द

Jul 12, 2021
03:13 pm

क्या है खबर?

मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। टाइगर अपनी फिल्मों के अलावा अभिनेत्री दिशा पटानी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, फिल्मों से दूर रहने के बावजूद टाइगर की बहन कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। अब एक इंटरव्यू में कृष्णा ने खुलासा किया है कि उनका 20 साल की उम्र में पहला प्यार टूटा था।

रिपोर्ट

कृष्णा ने साझा किया ब्रेकअप का अनुभव

इंडियन एक्सप्रेस को उन्होंने बताया कि महज 20 साल की उम्र में प्यार में उनका दिल पहली बार टूटा था। पहले प्यार को याद करते हुए कृष्णा ने कहा, "हम तीन साल तक साथ रहे। यह एक गंभीर रिश्ता था। हम साथ-साथ चले, हम साथ-साथ रहे, साथ-साथ दुनिया घूमे, एक साथ काम किया। यह एक अत्यंत दुखद ब्रेकअप नहीं था। हम एक-दूसरे से आपसी सहमति से अलग हो गए। हम दोनों ने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला किया।"

बयान

ब्रेकअप के बाद कृष्णा की जिंदगी में आया बदलाव

कृष्णा ने बताया, "यह वास्तव में एकमात्र ऐसा समय था जब मेरे दिल को चोट पहुंची, लेकिन इसने मुझे खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।" उनका मानना है कि इसके बाद उन्होंने अपनी सारी ऊर्जा खुद की बेहतरी में लगाने का प्रयास किया। उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद मेरी फिटनेस की यात्रा शुरू हुई और मेरे जीवन में एक बेहतर बदलाव आया। इसलिए, मैं उन सभी अनुभवों के प्रति आभार प्रकट करती हूं।"

डेब्यू

'किन्नी किन्नी वारी' से कृष्णा ने किया ऑन-स्क्रीन डेब्यू

हाल में कृष्णा ने राशी सूद के गाने 'किन्नी किन्नी वारी' से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया है। यह गाना यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। 'किन्नी किन्नी वारी' में जन्नत जुबैर, नगमा, जेमी लीवर, राज शोकर और तन्वी भी नजर आई हैं। राशी द्वारा गाया गया यह गाना एक पंजाबी ट्रैक है, जो एक महिला के दिल टूटने की बात करता है। इसी गाने के बारे में बात करते हुए कृष्णा ने अपने ब्रेकअप का किस्सा साझा किया है।

प्रतिक्रिया

बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर कृष्णा ने ये कहा

प्रशंसक जैकी और टाइगर की तरह कृष्णा को भी बॉलीवुड की फिल्मों में देखना चाहते हैं। उनसे जब हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "शायद नहीं। निश्चित रूप से नहीं। मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें रुचि जगानी होती है, एक राग अलापना होता है और बॉलीवुड ऐसा नहीं करता। करने के लिए और भी बहुत कुछ है। लोगों को थोड़ा आगे बॉलीवुड से हटकर सोचने की जरूरत है।"

जानकारी

इस खिलाड़ी के साथ रिलेशनशिप में थीं कृष्णा

कृष्णा बास्केटबॉल खिलाड़ी एबन हायम्स के साथ रिलेशनशिप में थीं। पिछले साल नवंबर दोनों का ब्रेकअप हो गया था। कृष्णा ने इस खबर को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर भी किया था। वह अक्सर दोनों की तस्वीरें शेयर करती रहती थीं।