
कोलकाता इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) का हुआ उद्घाटन, शाहरुख-अमिताभ रहे मौजूद
क्या है खबर?
गुरुवार को 28वें कोलकाता इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल (KIFF) का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी जैसे सितारे मौजूद रहे।
इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया।
फिल्म फेस्टिवल की अध्यक्षता बंगाली सिनेमा के जाने-माने निर्देशक राज चक्रवर्ती कर रहे हैं।
इस बार इस समारोह की टैगलाइन है, 'Meet the World at the world of cinema' (सिनेमा की दुनिया में, मिलिए दुनिया से)।
मेहमान
इन मेहमानों ने बढ़ाई कार्यक्रम की चमक
फेस्टिवल के सिलेब्रिटी मेहमानों की बात करें तो रानी मुखर्जी को उनके 25 वर्ष के फिल्मी करियर के लिए यहां आमंत्रित किया गया था।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पिछली कई बार से इस समारोह में चार चांद लगा रहे हैं।
शाहरुख भी अकसर इस समारोह में पहुंचते हैं। वह फिलहाल पश्चिम बंगाल के ब्रैंड एंबेसडर भी हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक होने के नाते भी इस शहर से जुड़े हुए हैं।
KIFF 2022
इस साल क्या है खास?
फेस्टिवल की शुरुआत अमिताभ और जया की फिल्म 'अभिमान' की सक्रीनिंग के साथ हुई। यह फिल्म इस साल IFFI में भी प्रदर्शित की गई थी।
यह फिल्म फेस्टिवल कोलकाता के कई वेन्यू में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान यहां 42 देशों के 183 फिल्में दिखाई जाएंगी।
यहां सत्यजीत रे के कामों को खासतौर से प्रदर्शित किया जाएगा।
फेस्टिवल के दौरान सिनेमा से जुड़े कई टॉक शो और वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।
शुरुआत
1995 में हुई थी फेस्टिवल की शुरुआत
KIFF की शुरुआत 1995 में हुई थी। बंगाली सिनेमा के जानेमाने नाम सत्यजीत रे, मृणाल सेन, ऋत्विक घटक जैसे कलाकारों के काम इस फेस्टिवल की प्रेरणा थे।
शुरुआत में यह सिर्फ एक खास वर्ग का समारोह था जिसमें सिने जगत से जुड़ी हस्तियां ही शामिल होती थीं।
2011 में इसे जनता के लिए खोल दिया गया। तब से कभी भी यह फेस्टिवल आम लोगों तो रिझाने में असफल नहीं हुआ है।
अन्य फिल्म फेस्टिवल
बीते दिनों चर्चा में रहे IFFI और IFFK
बीते दिनों इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) और इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल (IFFK) भी चर्चा में रहे।
IFFI 2022 का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में हुआ था।
यहां नदव लैपिड के 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
IFFK 9 से 16 दिसंबर तक केरल के तिरुवनंतपुरम में हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस समारोह में करीब 12,000 मेहमान शामिल हुए।