इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में क्या है खास? जानें जरुरी बातें
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) भारतीय सिने प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। हर साल फिल्म प्रशंसकों को इस फेस्टिवल का इंतजार रहता है। सामान्यत: यह फेस्टिवल हर साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में लगता है। IFFI 2022 में भी अब चंद दिन बाकी हैं और सिनेमा प्रेमियों के बीच इसकी चर्चा हो रही है। आइए, नजर डालते हैं गोवा में होने वाले इस जलसे की खास बातों पर।
एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है IFFI
IFFI की शुरुआत 1952 में हुई थी। अब यह एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में गिना जाता है। यह फिल्म फेस्टिवल जहां दुनियाभर के फिल्म मेकर्स को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मंच देता है, वहीं सिनेमा में दिलचस्पी रखने वालों को एक-दूसरे के काम देखने और समझने का मौका देता है। इसका आयोजन डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स, गोवा राज्य सरकार के साथ मिलकर करती है। इसका मकसद भारतीय सिने जगत को विश्व सिनेमा से जोड़ना है।
IFFI 2022 में क्या है खास?
53वां IFFI 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में लगने जा रहा है। फेस्टिवल में पहले दिन 'दृश्यम 2' दिखाई जाएगी। यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। एसएस राजामौली की 'RRR' और 'खाकी: बिहार चैप्टर' और अमिताभ बच्चन की 'अभिमान' भी पहले दिन दिखाई जाएंगी। दूसरे दिन इस साल की चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री 'छेल्लो शो' दिखाई जाएंगी। यहां मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' का भी प्रदर्शन होगा।
देश-विदेश की फिल्मों का होगा प्रदर्शन
इस समारोह में 20 से 28 नवंबर तक अलग-अलग पालियों में देश-विदेश की कई फिल्में और शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। समारोह का पूरा शेड्यूल आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
इन दिग्गजों की लगेगी मास्टरक्लास
फिल्म स्क्रीनिंग के अलावा यहां आपको फिल्ममेकिंग से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों के सेशन सुनने के लिए भी मिलेंगे। इन्हें मास्टरक्लास कहा जाता है। IFFI 2022 में पहले दिन अद्वैत चौहान, गुलशन ग्रोवर, पीयूष गुप्ता, वी. विजयेंद्र और पंकज त्रिपाठी की मास्टरक्लास का आयोजन होगा। दूसरे दिन दर्शकों को प्रसून जोशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर बाल्कि और गौरी शिंदे से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
कैसे ले सकते हैं हिस्सा?
IFFI में हिस्सा लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन आप IFFI की आधिकारिक वेबसाइट पर करा सकते हैं। अपना नाम, फोन नंबर और ईमेल ID भरकर आप ये रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं। अगर आप मीडिया के क्षेत्र में काम करते हैं या स्वतंत्र पत्रकार हैं, तो फेस्टिवल के लिए आप मीडिया रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं IFFI में कार्य कर रहे अधिकारियों के लिए गेस्ट रजिस्ट्रेशन का विकल्प होता है।